जिम्बाब्वे बनाम भारत: तीसरे वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच चल रही वनडे सीरीज का आखिरी मैच सोमवार (22 अगस्त) को खेला जाना है। भारत ने पहले दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। जिम्बाब्वे की टीम हर हाल में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी तो वहीं भारत लगातार चौथी बार उन्हें क्लीन स्वीप करना चाहेगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
युवाओं को मौका दे सकता है भारत
सीरीज पर कब्जा जमा चुकी भारतीय टीम कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। रुतुराज गायकवाड़, आवेश खान और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। शिखर धवन, ईशान किशन और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद का डेब्यू भी कराया जा सकता है। संभावित एकादश: गायकवाड़, गिल, त्रिपाठी, राहुल (कप्तान), हूडा, सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज, शार्दुल, कुलदीप, कृष्णा और आवेश।
बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने पिछले मैच में दो बदलाव किए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें कुछ खास फायदा नहीं मिला। जिम्बाब्वे को अपनी बल्लेबाजी सुधारनी होगी क्योंकि उनकी गेंदबाजी ने अच्छा काम किया है। खास तौर से दूसरे वनडे में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था। सीनियर बल्लेबाजों को आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी। संभावित एकादश: काया, कैतानो, मधेवेरे, विलियम्स, रजा, चकाबवा (कप्तान और विकेटकीपर), बर्ल, जोंग्वे, एवांस, न्यायूची और छिवांगा।
भारत ने बनाया हुआ है दबदबा
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 64 मौकों में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 52 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। विशेष रूप से भारत ने पिछले 14 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब के दिलचस्प आंकड़े
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 167 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 86 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (350/6) के नाम है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन। बल्लेबाज: केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, इनोसेंट काया और रयान बर्ल। ऑलराउंडर्स: सीन विलियम्स, दीपक हूडा और सिकंदर रजा। गेंदबाज: जोंग्वे, कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर (कप्तान)। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 22 अगस्त (सोमवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 12:45 बजे से होगी। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और 'सोनी लिव' ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।