
जिम्बाब्वे बनाम भारत: शुभमन गिल ने तीसरे टी-20 में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सिर्फ दूसरा अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के साथ 2 उपयोगी साझेदारी भी की।
उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने पहले बल्ल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
ऐसी रही गिल की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिल और जायसवाल (36) की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इस जोड़ी ने पावरप्ले ओवर्स में 55 रन जोड़ डाले।
एक छोर से जमकर बल्लेबाजी कर रहे गिल ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेलकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्होंने जायसवाल के साथ 67 रन और तीसरे विकेट के लिए गायकवाड़ के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी भी की।
आंकड़े
ऐसा रहा है गिल का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
गिल ने अपने युवा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 17 मैच खेले हैं, जिसमें 27.12 की औसत और 140.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 434 रन बनाए हैं।
इस बीच वह 2 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जड़ चुके हैं। मौजूदा टी-20 सीरीज में यह उनकी पहली अर्धशतकीय पारी है।
बता दें कि पहले टी-20 में उन्होंने 31 रन बनाए थे और दूसरे मैच में वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए थे।
आंकड़े
गिल के टी-20 करियर पर एक नजर
गिल ने अपने टी-20 करियर में अब तक 141 मैच खेले हैं, जिसकी 138 पारियों में 36 से अधिक की औसत के साथ 4,327 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रन रहा है।
अपने IPL करियर में गिल ने 103 मैचों में 37.84 की औसत और 135.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,216 रन अपने नाम किए हैं।
भारत
भारत ने बनाया 182/4 का स्कोर
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 182 रन बनाए।
गिल के अलावा गायकवाड़ ने 28 गेंदों में 49 रन की अच्छी पारी खेली। उम्दा बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ अपना लगातार दूसरे अर्धशतक से चूक गए।
बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए।
जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा और ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।