LOADING...
जिम्बाब्वे बनाम भारत, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
राहुल ने लिया गेंदबाजी का फैसला (तस्वीर: ट्विटर/@ZimCricketv)

जिम्बाब्वे बनाम भारत, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 20, 2022
12:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। हरारे में हो रहे इस मैच में टॉस जीतकर भारत के कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले मैच में भारत ने दबदबे के साथ जीत हासिल की थी और आज का मैच जीतकर वे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: ताकूज्वानशे कैतानो, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और तनाका छिवांगा।

हेड-टू-हेड

भारत ने बनाया हुआ है दबदबा

अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 64 मौकों में आपस में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 52 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। विशेष रूप से भारत ने पिछले 13 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

शिखर धवन ने लगभग 46 की औसत के साथ वनडे में 6,574 रन बनाए हैं। उनके पास वनडे रनों के मामले में मोहम्मद हफीज (6614) से आगे निकलने का मौका रहेगा।

आंकड़े

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के दिलचस्प आंकड़े

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 166 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 85 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (350/6) के नाम है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।