Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम भारत: रवि बिश्नोई ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए आंकड़े 
रवि बिश्नोई ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

जिम्बाब्वे बनाम भारत: रवि बिश्नोई ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए आंकड़े 

Jul 06, 2024
06:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 115/9 का स्कोर ही बना सकी। बिश्नोई का यह अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/13) भी है। आइए उनकी गेंदबाजी और टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही बिश्नोई की गेंदबाजी  

बिश्नोई ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए ब्रायन बेनेट (23) को अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। उन्होंने अपना पहला ओवर बेनेट के विकेट के साथ मेडन फेंका। इस युवा स्पिनर ने अपने दूसरे और पारी के 8वें ओवर में वेस्ली मधेवेरे (21) का विकेट चटकाया। शीर्षक्रम में नुकसान पहुंचाने के बाद बिश्नोई ने निचले क्रम में ल्यूक जोंगवे (1) और ब्लेसिंग मुजरबानी (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 2 ओवर मेडन किए।

आंकड़े 

बिश्नोई ने दूसरी बार किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लिए 4 विकेट

यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है, जब बिश्नोई ने किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विरुद्ध मैच में भी 4 विकेट (4/16) लिए थे। 24 वर्षीय इस युवा स्पिनर ने अब तक सिर्फ 25 मैच खेले हैं, जिसमें 17.90 की औसत और 7.33 की इकॉनमी रेट के साथ 40 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2022 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

आंकड़े 

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले भारतीय बने बिश्नोई 

बिश्नोई अब जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में भारत की ओर से दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए। इस टीम के खिलाफ उनसे बेहतर प्रदर्शन सिर्फ बरिंदर सिंह सरन (4/10, साल-2016) ने किया था। इन दोनों के अलावा कोई अन्य भारतीय गेंदबाज जिम्बाब्वे के विरुद्ध 4 विकेट नहीं ले सका है। बिश्नोई अब किसी एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2 मेडन ओवर करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज भी बन गए। उनसे पहले हरभजन सिंह ऐसा कर चुके हैं।

लेखा-जोखा 

बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही जिम्बाब्वे की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को इनोसेंट कइया (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बेनेट (23) और मधेवेरे (21) अच्छी शुरुआत के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच विकेटकीपर बल्लेबाज क्लाइव मडांडे ने 25 गेंदों पर नाबाद 29 रन बनाए और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। बिश्नोई के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए।