Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम भारत: वनडे सीरीज में देखने को मिल सकते हैं ये अहम बैटल्स
शिखर धवन पर रहेंगी सबकी निगाहें (तस्वीर: ट्विटर/@SDhawan25)

जिम्बाब्वे बनाम भारत: वनडे सीरीज में देखने को मिल सकते हैं ये अहम बैटल्स

लेखन Neeraj Pandey
Aug 15, 2022
07:16 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का सामना करने वाली है। 18 अगस्त से शुरु हो रही सीरीज के सभी मैच हरारे में खेले जाने हैं। छह सालों में यह भारत का पहला जिम्बाब्वे दौरा होने वाला है। जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है और भारत उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। आइए एक नजर डालते हैं उन बैटल्स पर जो इस सीरीज में देखने को मिलेंगी।

#1

राहुल को मिलेगी रिचर्ड से कड़ी चुनौती

लंबे समय से मैदान से दूर रहने के बाद केएल राहुल की वापसी होने वाली है। उन्हें जिम्बाब्वे के रिचर्ड गरवारा से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज ने अब तक वनडे में 24 विकेट लिए हैं और नई गेंद से अपनी टीम के सबसे बड़े हथियारों में से एक हैं। पारी की शुरुआत में ही रिचर्ड सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करके राहुल का विकेट चटकाने की कोशिश कर सकते हैं।

#2

धवन कर सकते हैं एवांस पर हमला

25 साल के ब्रैड एवांस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने तीसरे वनडे में 53 रन देकर दो विकेट लिए थे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ढीली गेंदे फेंकते हैं और ऐसे में शिखर धवन शुरुआत में इसका फायदा लेने की कोशिश करेंगे। धवन 6,000 से अधिक वनडे रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं।

#3

रजा को रोकने की कोशिश करेंगे अक्षर

सिकंदर रजा ने 37.05 की औसत के साथ 3,483 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर रजा ने दिखाया है कि वह शानदार टच में हैं। स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले रजा को अक्षर पटेल से चुनौती मिल सकती है। अक्षर के खिलाफ रजा 56 गेंदों में केवल 28 रन ही बना सके हैं। हालांकि, अक्षर अब तक एक भी बार रजा का विकेट नहीं ले सके हैं।

#4

कृष्णा के खिलाफ अच्छा करने चाहेंगे काया

30 साल के इनोसेंट काया जिम्बाब्वे के लिए फिलहाल काफी अच्छे खिलाड़ी दिख रहे हैं और वह भारत के खिलाफ छाप छोड़ना चाहेंगे। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी। वह स्ट्राइक बदलने में माहिर हैं और काफी व्यस्त बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे में अपनी जगह बनाने के लिए जुटे हैं। प्रसिद्ध कोशिश करेंगे कि इनोसेंट को खामोश रख पाएं।