जिम्बाब्वे बनाम भारत, पहला वनडे: टॉस जीतकर भारत ने लिया गेंदबाजी का फैसला, जानें प्लेइंग इलेवन
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पहले वनडे मुकाबले के लिए आमने-सामने हैं। भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत की ओर से दीपक चाहर लम्बे समय के बाद टीम में लौटे हैं। वह चोट के कारण पिछले कुछ समय से मैदान से दूर थे। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदीवानाश मारुमानी, इनोसेंट काया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रजा, रेजिस चकबवा (विकेटकीपर/कप्तान), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारवा।
भारत ने बनाया हुआ है दबदबा
अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 63 मौकों में आपस में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। विशेष रूप से भारत ने पिछले 12 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
शिखर धवन ने 45.40 की औसत के साथ 6,493 रन बनाए हैं। वह वनडे में 6,500 रन पूरे कर सकते हैं। वनडे में रनों के मामले में वह एलन बॉर्डर (6,524) और ग्रांट फ्लॉवर (6,571) को पीछे छोड़ सकते हैं। सिकंदर रजा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह भारत के खिलाफ भी इसे दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने अब तक 3,483 रन बनाए हैं और अपने 3,500 रन पूरे कर सकते हैं।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब के दिलचस्प आंकड़े
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 165 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 84 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (350/6) के नाम है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।