
जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में हराते हुए सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराते हुए 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जीत के लिए मिले 174 रन के लक्ष्य को जिम्बाब्वे ने चौथे दिन के दौरान हासिल किया।
मेहमान टीम की जीत में ब्रायन बेनेट की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती जिम्बाब्वे की टीम
बांग्लादेश ने पहली पारी में मोमिनुल हक के अर्धशतक (56) की मदद से 191 रन बनाए।
जवाब में जिम्बाब्वे ने बेनेट और सीन विलियम्स के अर्धशतकों की बदौलत 273 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की।
इसके बाद बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए और जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य दिया।
आखिर में जिम्बाब्वे ने बेनेट के अर्धशतक की मदद से जीत हासिल की।
ब्रायन बेनेट
ब्रायन बेनेट ने दोनों पारियों में लगाए अर्धशतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज बेनेट ने अपने टेस्ट करियर के पहले और दूसरे अर्धशतक लगाए।
उन्होंने पहली पारी में 10 चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।
उन्होंने अब तक 5 पारियों में 36.62 की औसत के साथ 293 रन बनाए हैं। वह 2 अर्धशतकों के अलावा 1 शतक भी लगा चुके हैं।
मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए।
उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 50 रन देते हुए 3 विकेट लिए। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 72 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की।
यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने अब तक 11 टेस्ट की 18 पारियों में 20.62 की औसत के साथ 50 विकेट चटकाए हैं।
मेहदी हसन
मेहदी हसन ने मैच में चटकाए कुल 10 विकेट
ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने कमाल की गेंदबाजी की।
उन्होंने जिम्बाब्वे की पहली पारी में 52 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए।
इसके बाद जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में भी उन्होंने 5 सफलताएं हासिल की। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां 5 विकेट हॉल रहा।
उनके नाम अब 52 टेस्ट की 91 पारियों में 200 विकेट हो चुके हैं।
वह बल्लेबाजी में दोनों पारियों में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे।