वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की लिए जिम्बाब्वे टीम घोषित, गैरी बैलेंस को मिला मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ आगामी 4 फरवरी से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है। जिम्बाब्वे के नियमित कप्तान सीन विलियम्स चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे और क्रेग एर्विन टीम की कमान संभालेंगे। एर्विन की कप्तानी वाली 16 सदस्यीय टीम में गैरी बैलेंस को चुना गया है। आइए जिम्बाब्वे की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
कई प्रमुख खिलाड़ी नहीं होंगे टेस्ट सीरीज का हिस्सा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा और रेयान बर्ल अपनी फ्रेंचाइजी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें ये दोनों खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखे थे। इस समय रजा इंटरनेशल लीग टी-20 और बर्ल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में हिस्सा ले रहे हैं। इनके अलावा तेज गेंदबाज तेंदाई चतारा और ब्लेसिंग मुजरबानी चोटों से नहीं उबर सके हैं, जिसके चलते टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे।
अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में तफज्वा सिगा, जॉयलॉर्ड गुम्बी, कुदजई मौंजे और तनुनुर्वा मकोनी के रूप में अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है। बता दें, सिगा ने अब तक 34 फर्स्ट क्लास मैचों में 1,339 रन बना लिए हैं। 27 वर्षीय गुम्बी ने 55 मैचों में 2,235 रन अपने नाम किए हैं। मौंजे ने 61 फर्स्ट-क्लास मैचों में 2,949 रन और मकोनी ने 22 मैचों में 1,124 रन बनाए हैं।
टेस्ट टीम में भी चुने गए बैलेंस
इंग्लैंड की ओर से 23 टेस्ट खेल चुके बैलेंस को अब जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में भी मौका मिला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज बैलेंस ने इंग्लिश टीम से 37.45 की औसत से 1,498 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक भी शामिल थे। इंग्लैंड टीम को छोड़ने के बाद उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे की ओर से वनडे और टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। यह तय है कि वह आगामी घरेलू सीरीज में जिम्बाब्वे से अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम
वेस्टइंडीज के जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 4 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा मैच 12 फरवरी से खेला जाएगा। ये दोनों मुकाबले बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने हैं। टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: गैरी बैलेंस, चामुनोर्वा चिभाभा, तनाका चिवांगा, क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुम्बी, इनोसेंट कैआ, तनुनुर्वा मकोनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, कुदजई मौंजे, ब्रैंडन मावुता, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो और तफज्वा सिगा।