दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी से नीदरलैंड के खिलाफ मजबूत होगा जिम्बाब्वे, जानिए दोनों के परस्पर आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी सबसे मजबूत टीम का चयन किया है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने वाले टीम के दिग्गज खिलाड़ी ब्लेसिंग मुजरबानी, सिकंदर रजा और रयान बर्ल को टीम में शामिल किया गया है। सीरीज 21 मार्च से शुरू होगी और 25 मार्च तक चलेगी। ये सीरीज वनडे विश्व कप को देखते हुए काफी अहम हैं। आइए दोनों टीमों के आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
कब और कहां खेले जाएंगे मैच?
सीरीज का पहला मैच 21 मार्च, दूसरा मैच 23 मार्च और तीसरा मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे और स्थानीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे। सिकंदर अभी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा था कि उन्हें सीरीज से आराम दिया जाएगा। इसका कारण था कि उन्हें IPL खेलने भारत जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रजा अब सीरीज खत्म कर भारत रवाना होंगे।
कैसे हैं दोनों टीमों के बीच आंकड़े
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच पहली बार 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच सिर्फ 3 मुकाबले खेले गए हैं। 2 मैच नीदरलैंड ने और 1 मैच में जिम्बाब्वे को जीत मिली है। पहला मैच 2003 के वनडे विश्व कप में खेला गया था। इस मैच को जिम्बाब्वे ने 99 रन से जीता था। इसके बाद 2019 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए और दोनों मुकाबले नीदरलैंड ने जीते।
इन खिलाड़ियों की हुई टीम में वापसी
तेंदाई चतरा, सीन विलियम्स और ब्लेसिंग मुजरबानी चोट के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। विलियम्स को जनवरी में उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। चतरा को उसी महीने जांघ की मांसपेशियों में चोट लगी थी। मुजरबानी को पिछले साल नवंबर के बाद टीम में नहीं चुना गया था। टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान उन्हें चोट आई थी। नीदरलैंड और जिम्बाब्वे वनडे विश्व कप 2023 के लिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
जिम्बाबावे के कोच ने क्या कहा?
जिम्बाब्वे के कोच डेव ह्यूटन अपनी टीम को पूरी तरह से फिट देखकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, "पूरी टीम अच्छी है और हर किसी को फिट देखकर मुझे खुशी है। अब हम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारा इरादा अब सिर्फ सीरीज में जीतना है।" उन्होंने आगे कहा, "यह सीरीज आगामी विश्व कप क्वालीफायर टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए उसकी तैयारी के लिए भी काफी अहम है। हम अपनी टीम को अच्छी तरह से आजमाएंगे।"
नीदरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की पूरी टीम
जिम्बाब्वे में ही विश्व कप का क्वालीफायर भी खेला जाना है। ये जून और जूलाई के महीने में खेला जाएगा। इस साल भारत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग एर्विन (कप्तान), गैरी बैलेंस, रयान बर्ल, तेंदाई चतारा, ब्रैडली इवांस, इनोसेंट कैआ, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवेरे, तादिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।