जिम्बाब्वे क्रिकेट ने नशीली दवाओं के उपयोग पर 2 राष्ट्रीय क्रिकेटरों को किया निलंबित
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने गुरुवार को 2 राष्ट्रीय खिलाड़ियों को नशीली दवाओं के उपयोग के लिए निलंबित कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि वेस्ले मधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को डोपिंग परीक्षण में प्रतिबंधित दवा के लिए सकारात्मक पाया गया है। डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन पर सुनवाई होने तक दोनों को निलंबित किया गया है। बोर्ड ने यह नहीं बताया कि इसमें कौन-सी दवा शामिल थी और न ही यह बताया कि वे परीक्षण में कब विफल हुए थे।
माधेवेरे ने खेले 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय
बोर्ड ने कहा, 'दोनों पर खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट आचार संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं और वे जल्द ही अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए पेश होंगे।' माधेवेरे ने 2020 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और तब से 2 टेस्ट, 36 वनडे और 60 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उनका खाता नहीं खुला है। साथ ही वनडे में उन्होंने 705 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,047 रन बनाए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मावुता के आंकड़े
मावुता के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 4 टेस्ट में 82 रन बनाए और 12 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 12 वनडे क्रिकेट की 8 पारियों में 88 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनके नाम 10 विकेट भी हैं। 2/30 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। साथ ही 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 8 पारियों में मावुता के बल्ले से 61 रन निकले हैं। दूसरी ओर, गेंदबाजी में उन्होंने 4 सफलताएं भी प्राप्त की हैं।