Page Loader
जिम्बाब्वे ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर, बनाए ये बड़े रिकार्ड्स
जिम्बाब्वे ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च टीम स्कोर (तस्वीर: एक्स/@ICC)

जिम्बाब्वे ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सर्वोच्च टीम स्कोर, बनाए ये बड़े रिकार्ड्स

संपादन Manoj Panchal
Oct 23, 2024
07:58 pm

क्या है खबर?

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बुधवार को पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का सर्वाेच्च टीम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। उसने नैरोबी में आयोजित ICC पुरुष टी-20 विश्व कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर-B में गाम्बिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 344/4 रन का विशाल स्कोर बनाया। कप्तान सिकंदर रजा ने अविश्वसनीय शतकीय पारी खेलकर टीम को इस रिकॉर्ड तक पहुंचने में मदद की।

रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे ने तोड़ा भारत का रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे का गाम्बिया के खिलाफ 344/4 का स्कोर अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर बन गया। उसने इस मामले में सितंबर 2023 में नेपाल द्वारा मंगोलिया के खिलाफ बनाए गए 314/3 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। इसी तरह जिम्बाब्वे ने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा इसी महीने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ बनाए गए 297/6 के स्कोर को भी पछाड़ दिया है। हालांकि, पूर्ण सदस्यीय टीमों के बीच मैच में यह रिकॉर्ड अब भी भारत के नाम ही है।

प्रदर्शन

रजा के तूफानी शतक से मिली रिकॉर्ड बनाने में मदद

जिम्बाब्वे के कप्तान रजा ने 43 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 15 छक्के शामिल रहे। रजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले जिम्बाब्वे के पहले बल्लेबाज बने हैं। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक (17) बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' जीतने वाली खिलाड़ी बन गए हैं। रजा ने शतक 33 गेंदों में लगाया, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक है।

रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे की पारी में लगे कुल 27 छक्के

रिकॉर्ड तोड़ने वाले इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 6 ओवर के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 103/1 का दूसरा सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर दर्ज किया। जिम्बाब्वे ने अपनी पारी में कुल 27 छक्के लगाए। उसने नेपाल के 26 छक्कों का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। जिम्बाब्वे की पारी में कुल 57 बॉउंड्री लगी, जो किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है।

अन्य रिकॉर्ड

मैच में ये रिकॉर्ड भी बने

इस मैच में जिम्बाब्वे के 4 बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया, जो किसी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है। गाम्बिया के गेंदबाज मूसा जोरबाटेह ने अपने 4 ओवर में 93 रन खर्च कर दिए, ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। गाम्बिया के 5 गेंदबाजों ने इस मैच में 50 से अधिक रन खर्च किए, जो पुरुषों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा है।