Page Loader
पहला वनडे: जिम्बाब्वे की पारी 189 रनों पर सिमटी, दीपक चाहर ने की घातक गेंदबाजी
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने किया निराश (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

पहला वनडे: जिम्बाब्वे की पारी 189 रनों पर सिमटी, दीपक चाहर ने की घातक गेंदबाजी

Aug 18, 2022
04:01 pm

क्या है खबर?

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई है। मेजबान टीम से रेजिस चकाबवा ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा ज्यादातर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराश किया है। दूसरी तरफ भारत की ओर से दीपक चाहर, अक्षर पटेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। जिम्बाब्वे की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शीर्षक्रम

जिम्बाब्वे के शीर्षक्रम ने किया निराश

जिम्बाब्वे के दोनों सलामी बल्लेबाज 26 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। दोनों के विकेट स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर ने लिए। वहीं जिम्बाब्वे के विकेटों के पतन का सिलिसला यहां भी नहीं थमा और 31 के स्कोर पर अगले दो विकेट आउट हो गए। जिम्बाब्वे के शीर्ष चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इन चार में से तीन विकेट चाहर के खाते में गए।

मध्यक्रम

रजा ने किया निराश, चकाबवा ने दिखाया संघर्ष

हाल ही में जबरदस्त फॉर्म में चलने वाले सिकंदर रजा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए लेकिन भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। रजा ने सिर्फ 12 रन बनाए और 66 के टीम स्कोर पर आउट हुए। हालांकि, कप्तान चकाबवा ने कुछ संघर्ष दिखाया और 51 गेंदों में 35 रन बनाए। उन्हें दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका। चकाबवा ने अपनी पारी में चार चौके लगाए।

साझेदारी

इवांस और नगारवा ने की उपयोगी साझेदारी

जिम्बाब्वे ने 110 के स्कोर पर अपना आठवां विकेट गंवा दिया। इसके बाद ब्रैड इवांस और रिचर्ड नगारवा ने अच्छी बल्लेबाजी की और नौवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर दी। यह जिम्बाब्वे की ओर से नौवें विकेट के लिए भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बन गया है। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नगारवा 34 रन बनाकर 180 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इवांस 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।

गेंदबाजी

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी

कप्तान केएल राहुल ने गेंदबाजी में पांच विकल्पों का इस्तेमाल किया। मोहम्मद सिराज ने अपने आठ ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। दीपक चाहर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 27 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव कोई सफलता हासिल नहीं कर सके। अक्षर पटेल ने 24 रन देकर तीन विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्णा ने भी तीन विकेट लिए।

जानकारी

कृष्णा ने हासिल किया ये मुकाम

प्रसिद्ध कृष्णा इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2022 में अब तक 10 मैचों में 18 विकेट ले लिए हैं।