जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 22 साल बाद करेगी इंग्लैंड का दौरा, खेलेगी 4 दिन का टेस्ट मैच
साल 2003 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम द्विपक्षीय सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (15 अगस्त) को इसकी घोषणा की। दोनों टीमें 28 मई से 31 मई 2025 तक 4 दिवसीय टेस्ट मैच खेलेंगे। पिछली बार जब जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब मेजबान टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से से हार मिली थी। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ने क्या कहा?
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के निदेशक गिवमोर मकोनी ने कहा, "मई 2025 में टेस्ट मैच खेलने पर सहमति के बाद हम 2 दशकों में पहली बार इंग्लैंड से द्विपक्षीय क्रिकेट खेलकर बेहद खुश हैं।हम इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को को धन्यवाद देना चाहते हैं। इंग्लैंड जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का अनुभव हमारे खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी के लिए बहुत बड़ा है, यह ऐसे समय में आ रहा है जब हमारा खेल ऊपर की ओर बढ़ रहा है।"
इंग्लैंड बोर्ड ने क्या कहा?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड गोल्ड ने इस फैसले पर कहा, "हमें 2 दशकों में पहली बार पुरुष टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे की मेजबानी करने में बहुत खुशी है। जिम्बाब्वे का क्रिकेट इतिहास गौरवपूर्ण रहा है और इसने विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच भी दिए हैं। हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 2025 में होने वाला टेस्ट मैच अभी हमारा पहला कदम है।"
जिम्बाब्वे के टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं आंकड़े?
जिम्बाब्वे ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच साल 1992 में खेला था। उन्होंने अब तक 117 टेस्ट खेले हैं। टीम को 13 मुकाबलों में जीत मिली है और 75 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 29 मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे ने 6 टेस्ट खेले हैं। 3 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। जिम्बाब्वे को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है।
टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी
जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन एंडी फ्लावर ने बनाए हैं। उन्होंने 63 टेस्ट में 51.54 की औसत से 4,794 रन बनाए हैं। 232 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 12 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे स्थान पर ग्रांट फ्लावर हैं। उन्होंने 67 टेस्ट में 29.54 की औसत से 3,457 रन बनाए हैं। हीथ स्ट्रीक ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट में 216 विकेट लिए हैं। रे प्रिंस ने 22 टेस्ट में 80 विकेट लिए हैं।