आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम घोषित, युवाओं को मौका
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है।
बोर्ड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तेज गेंदबाज ट्रेवर ग्वांडू की अनकैप्ड जोड़ी को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
हाल ही में अगले साल के टी-20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहने के बाद यह जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की पहली श्रृंखला होगी।
आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
रिपोर्ट
मावुता, मुनयोंगा और एर्विन की वापसी
जिम्बाब्वे टीम में कुल मिलाकर 4 बदलाव किए गए हैं। लेग स्पिनर ब्रैंडन मावुता और बल्लेबाजी ऑलराउंडर टोनी मुनयोंगा को वापस बुला लिया गया।
तेज गेंदबाज तेंदई चतारा, बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा और शीर्षक्रम के बल्लेबाज इनोसेंट कैया और निक वेल्च को बाहर कर दिया गया है।
अनुभवी बल्लेबाज क्रेग एर्विन भी फिट होकर टीम में लौट आए हैं। हाल ही में उन्होंने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सिर्फ एक मैच खेला था।
रिपोर्ट
मावुता से काफी उम्मीदें
मावुता ने अब तक 9 टी-20 क्रिकेट मैच खेले हैं। इस साल की शुरुआत में नीदरलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे में खेले थे।
वह हाल ही में घरेलू क्रिकेट में राइनोज के लिए लगातार रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।
उन्होंने प्रो50 चैम्पियनशिप फाइनल तक पहुंचने में भी टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया।
उन्होंने 6 पारियों में 65 की औसत से 195 रन बनाए थे। उन्होंने 4.84 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट भी लिए थे।
रिपोर्ट
मुनयोंगा और बेनेट ने भी किया प्रभावित
मुनयोंगा ने भी टूर्नामेंट में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया था।
वह 55.57 की औसत की मदद से 389 रन बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे। मुनयोंगा ने 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
उन्होंने अपनी पिछली टी-20 सीरीज भी आयरलैंड के खिलाफ ही खेली थी।
20 साल के बेनेट ने अब तक सिर्फ 5 टी-20 खेले हैं और उन्होंने जिम्बाब्वे अंडर-19 और अंडर-25 का भी प्रतिनिधित्व किया है।
रिपोर्ट
जिम्बाब्वे टीम और सीरीज शेड्यूल
जिम्बाब्वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, क्रेग एर्विन, ट्रेवर ग्वांडू, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मदांडे, वेस्ली माधेवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, ब्रैंडन मावुता, कार्ल मुंबा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, शॉन विलियम्स।
आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 7 दिसंबर को, दूसरा मैच 9 दिसंबर को और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी।