जिम्बाब्वे क्रिकेट ने एक फैन को किया बैन, ल्यूक जोंगवे को दिया था फिक्सिंग का प्रलोभन
क्या है खबर?
क्रिकेट और फिक्सिंग का नाता काफी पुराना रहा है और एक बार फिर इससे जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने एक फैन को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है।
इस फैन पर आरोप है कि उसने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ल्यूक जोंगवे को स्पॉट फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैन ने अगस्त, 2022 में गेंदबाज को फिक्सिंग के लिए प्रलोभन दिया था।
रिपोर्ट
जोंगवे ने समय रहते बोर्ड को दी सूचना
इस मामले में बोर्ड द्वारा जोंगवे की हिम्मत और साहस के लिए उनकी प्रशंसा की गई है।
जोंगवे द्वारा इस घटना की जानकारी तुरंत ही उपयुक्त अधिकारियों को दी गई थी, इसी के चलते ZC को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।
बोर्ड द्वारा जांच के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि फैन ने हेराफेरी करने का प्रयास किया था, जिसके कारण उसे पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है।
रिपोर्ट
स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट खेल चुका है फैन
बोर्ड द्वारा जिस फैन को बैन किया गया है उसका नाम एडवर्ड वाल्टर मुपंगानो बताया जा रहा है।
27 साल का मुपंगानो हरारे का रहने वाला है और पूर्व में स्थानीय क्लब के लिए क्रिकेट भी खेल चुका है ऐसे में उसके लिए क्रिकेटर से संपर्क बनाना आसान था।
इस फैन ने जोंगवे से 4 अगस्त, 2022 को संपर्क किया था और एक भारतीय सट्टेबाज से मिलवाने की मांग की थी।
रिपोर्ट
7,000 अमेरिकी डॉलर प्रति मैच तक देने का दिया था प्रलोभन
मुपंगानो ने जोंगवे को प्रलोभन दिया था कि अगर वह उनके अनुसार मैच में गेंदबाजी करता है तो उसे प्रत्येक मैच के लिए 7,000 अमेरिकी डॉलर तक का भुगतान किया जाएगा।
हालांकि जोंगवे ने इस मामले में बोर्ड को सूचना दे दी जिसके बाद समय रहते इसका खुलासा हो पाया।
मुंपगानो द्वारा आरोप स्वीकार करने के बाद ZC द्वारा बोर्ड से जुड़े किसी भी आयोजन, गतिविधि और स्थानों पर आरोपी को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया है।
रिपोर्ट
बोर्ड ने इस मामले पर क्या कहा?
ZC के अध्यक्ष तवेंग्वा मुकुहलानी ने कहा, "हमारा मानना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ कठोर प्रतिबंध क्रिकेट को अपनी विश्वसनीयता के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक को रोकने में मदद करेगा।"
उन्होंने आगे कहा, "मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को आपराधिक बनाने से अपराधियों और संभावित अपराधियों को कड़ी चेतावनी मिलेगी कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। जो लोग इसमें लिप्त हैं उन्हें जेल या खेल से बाहर कर देना चाहिए।"
रिपोर्ट
जोंगवे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
28 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोंगवे ने जिम्बाब्वे के लिए एक टेस्ट मैच में एक विकेट लिया है।
उन्होंने 37 वनडे मैचों में 33.73 की औसत और 5.67 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन छह रन देकर पांच विकेट है।
45 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 19.78 की औसत और 8.43 की इकॉनमी रेट से 52 विकेट लिए हैं।