जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 23 रनों से हराया, बने ये रिकार्ड्स
हरारे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए वेस्ली मधेवरे के तीसरे अर्धशतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर्स के बाद 166/6 का स्कोर बनाया। जवाब में वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा और ब्लेसिंग मुजरबानी की अच्छी गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश लक्ष्य से दूर रह गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
जिम्बाब्वे ने ऐसे जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पवरप्ले में दो विकेट खोकर 48 रन बना लिए। वहीं डायोन मायर्स और मधेवेरे ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 100 के पार पंहुचा दिया। निचले क्रम में रयान बर्ली ने 19 गेंदों में नाबाद 34 रनों की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम 143 पर ही सिमट गई। बांग्लादेश से शमीम हुसैन ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।
वेस्ली मधेवरे ने लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज मधेवरे ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक 45 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से पूरा किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मायर्स (26) के साथ मिलकर 49 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी की। वह 18वें ओवर में 139 के टीम स्कोर पर आउट हुए। मधेवरे ने 57 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली और इस बीच तीन छक्के भी लगाए।
बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने हासिल किए ये मुकाम
शाकिब अल हसन (1/32) के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 20.78 की औसत से 94 विकेट हो गए हैं। बाएं हाथ का स्पिनर शाकिब जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 में 15 से अधिक विकेट लेने वाला बांग्लादेश के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। अपना पांचवां टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे शोरफुल इस्लाम के अब सात विकेट हो गए हैं। उन्होंने मैच (3/33) में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने लिए अहम विकेट
अपना 19वां मैच खेल रहे वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 20 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। आज के मैच में उन्होंने मेहदी हसन, शाकिब अल हसन और कप्तान महमहदुल्लाह के विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। अब उनके नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26.82 की औसत से 17 विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में पूर्व कप्तान एल्टन चिगुम्बुरा (16) को पीछे छोड़ दिया है।