Page Loader
दूसरा वनडे: 161 पर सिमटी जिम्बाब्वे की पारी, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन (तस्वीर: ट्विटर/@ZimCricketv)

दूसरा वनडे: 161 पर सिमटी जिम्बाब्वे की पारी, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Aug 20, 2022
03:53 pm

क्या है खबर?

हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे की पारी को 161 रनों पर समेट दिया है। पहले वनडे की तरह ही दूसरे वनडे में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जिम्ब्बावे के लिए सीन विलियम्स (42) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। आइए जानते हैं कैसी रही जिम्बाब्वे की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले में जिम्बाब्वे ने बनाए केवल 26 रन

जिम्बाब्वे के ओपनर्स ने एक बार फिर धीमी शुरुआत की और फिर अपने विकेट गंवाए। नौवें ओवर में 20 रनों के कुल योग पर मेजबान टीम को पहला झटका लगा था। पावरप्ले में जिम्बाब्वे की टीम केवल 26 रन ही बना सकी थी। मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में जोरदार गेंदबाजी करते हुए पांच ओवर में केवल सात रन खर्च किए थे और एक विकेट भी लिया था। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके।

शार्दुल ठाकुर

ठाकुर ने एक ही ओवर में लिए दो विकेट

पारी का 12वां और अपना तीसरा ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर जिम्बाब्वे को मुश्किल में डाल दिया। ठाकुर ने ओवर की पहली गेंद पर ओपनर इनोसेंट काया को आउट किया। काया ने 27 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कप्तान रेगिस चकाबवा का विकेट भी लिया। चकाबवा पांच गेंदों में केवल दो रन बना सके।

सीन विलियम्स

विलियम्स ने खेली जुझारू पारी

13वें ओवर में जिम्बाब्वे ने 31 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सिकंदर रजा और सीन विलियम्स ने पांचवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी करके विकेटों के गिरने के सिलसिले को कुछ देर के लिए रोका। रजा 16 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने। रजा के आउट होने के बाद विलियम्स ने रयान बर्ल के साथ 33 रनों की साझेदारी की। विलियम्स 42 रन बनाने के बाद आउट हुए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत के खिलाफ लगातार पांचवा वनडे है जिसमें जिम्बाब्वे की टीम 200 रन भी नहीं बना पाई है। पिछले पांच वनडे में भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे का सर्वोच्च स्कोर 189 का रहा है। इस दौरान वे कभी भी पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाए हैं।