
भारत बनाम श्रीलंका: युजवेंद्र चहल क्यों नहीं खेल रहे दूसरा वनडे? BCCI ने बताया कारण
क्या है खबर?
भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिले जो चोट की समस्या के चलते मजबूरी में करने पड़े हैं।
भारत ने युजवेंद्र चहल को बाहर किया है और अब BCCI ने बताया गया है कि चहल के कंधे में सूजन के कारण उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।
आंकड़े
ऐसे हैं दोनों गेंदबाजों के आंकड़े
71 वनडे में 119 विकेट ले चुके चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्रदर्शन अधिक प्रभावशाली नहीं था। उन्होंने तीन मैचों में केवल तीन विकेट हासिल किए थे तो वहीं पहले वनडे में उन्हें केवल एक विकेट मिला था।
कुलदीप ने 74 वनडे में 119 विकेट हासिल किए हैं और पिछले साल के अंत में बांग्लादेश दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। लगभग एक महीने के बाद वह अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
BCCI ने बताया चहल के नहीं खेलने का कारण
Note - Yuzvendra Chahal was unavailable for selection in the 2nd ODI due to a sore right shoulder.#INDvSL #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023