डेब्यू के बाद से वनडे और टी-20 में चला है युजवेंद्र चहल का सिक्का, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
11 जून, 2016 को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले चहल ने अपने करियर में अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
11 जून, 2016 के बाद से वनडे और टी-20 को मिलाकर चहल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
उन्होंने दोनों प्रारूपों में मिलाकर कुल 212 विकेट लिए हैं। उन्होंने वनडे में 121 और टी-20 में 91 विकेट चटकाए।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं चहल
चहल के डेब्यू के बाद वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मिलाकर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव हैं।
कुलदीप ने इस दौरान 180 विकेट लिए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह (170) और चौथे पर भुवनेश्वर कुमार (156) हैं।
चहल भारत की ओर से वनडे और टी-20 प्रारूप में एक मैच में 6 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।
चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं।