युजवेंद्र चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों के शतक के करीब पहुंचे, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी 2 मुकाबले शनिवार और रविवार को फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। इन मुकाबले में भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेटों का शतक पूरा कर सकते हैं। दरअसल, चहल ने 78 टी-20 की 77 पारियों में 24.44 की औसत और 8.11 की इकॉनमी से 95 विकेट चटकाए हैं। इस सबसे छोटे प्रारूप में 6/25 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय हैं चहल
चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। अगले 2 मुकाबलों में अगर वह 5 विकेट लेते हैं तो टी-20 अंतराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (86 पारी, 90 विकेट), तीसरे पर हार्दिक पांड्या (79 पारी, 73 विकेट), चौथे पर रविचंद्रन अश्विन (65 पारी, 72 विकेट) और 5वें पर जसप्रीत बुमराह (59 पारी, 70 विकेट) हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शाकिब ने लिए सर्वाधिक विकेट
चहल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से 11वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा आदिल रशीद ने 95 टी-20 में 95 विकेट लिए हैं। इस सूची में शीर्ष पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 117 टी-20 की 115 पारियों में 20.49 की औसत और 6.79 की इकॉनमी से 140 विकेट लिए हैं। उनके अलावा दूसरे नंबर पर टिम साउदी (134), तीसरे पर राशिद खान (130), चौथे पर ईश सोढ़ी (118) और 5वें पर लसिथ मलिंगा (107) हैं।