बिग बैश लीग में खेलने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं युवराज सिंह
क्या है खबर?
लिमिटेड ओवर्स में दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक युवराज सिंह ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहा था।
हालांकि, युवराज पूरी तरह से क्रिकेट छोड़ने से पहले कुछ विदेशी टी-20 लीग्स में खेलने के इच्छुक हैं।
ग्लोबल टी-20 कनाडा में हिस्सा ले चुके युवराज के अब बिग बैश लीग (BBL) में खेलने की उम्मीद दिख रही है।
The Age की रिपोर्ट के अनुसार युवराज के लिए टीम खोजी जा रही है।
बयान
युवराज के लिए क्लब खोजने में CA के साथ काम कर रहे हैं- मैनेजर
W स्पोर्ट्स एंड मीडिया के जैसन वार्न, जो कि युवराज के मैनेजर भी हैं, ने कंफर्म किया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) युवराज के लिए BBL में क्लब खोजने की इच्छुक है।
वार्न ने बीते सोमवार को कहा, "हम CA के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि उन्हें कोई टीम दिलाई जा सके।"
CA लगातार इस बात पर ध्यान लगा रही है कि BBL के लिए आने वाले विदेशी खिलाड़ियों की क्वालिटी अच्छी हो।
विदेशी लीग्स
अब तक दो लीग्स में हिस्सा ले चुके हैं युवराज
युवराज ने पिछले संन्यास की घोषणा करने के बाद ही ग्लोबल टी-20 कनाडा में हिस्सा लिया था।
ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने संन्यास की घोषणा इसीलिए की थी ताकि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें।
इसके बाद उन्होंने अबु धाबी टी-10 लीग में भी हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में उनके अलावा जहीर खान, मनप्रीत गोनी, प्रवीण तांबे और जहीर खान जैसे भारतीय खिलाड़ी भी नजर आए थे।
क्या आप जानते हैं?
इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहे बिना बाहर नहीं खेल सकते भारतीय खिलाड़ी
कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब ही भारत के बाहर टी-20 लीग्स में हिस्सा ले सकता है जब उसने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट दोनो को अलविदा कह दिया हो। घरेलू क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शामिल है।
मांग
रैना और हरभजन ने की थी विदेशी लीग्स में खेलने की छूट मिलने की मांग
इसी साल मई में इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बातचीत करते हुए इरफान पठान और सुरेश रैना ने अपने विचार रखे थे कि भारतीय खिलाड़ियों को विदशी लीग्स में खेलने का मौका मिलना चाहिए।
रैना ने कहा, "घरेलू क्रिकेट में अब उतनी प्रतिस्पर्धा नहीं है जो इंटरनेशनल क्रिकेट को टक्कर दे सके। हमें दो विदेशी लीग्स में खेलने का मौका मिलना चाहिए।"
इरफान ने कहा कि कॉन्ट्रैक्स के बाहर के सभी खिलाड़ियों को छूट मिलनी चाहिए।
करियर
युवराज सिंह का इंटरनेशनल करियर
जून 2017 में आखिरी बार भारत के लिए खेलने वाले युवराज ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने तीन शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 1,900 रन बनाए हैं और नौ विकेट लिए हैं।
वनडे में 14 शतक और 52 अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने 8,701 रन बनाए और 111 विकेट लिए हैं।
टी-20 में आठ अर्धशतक लगाकर 1,177 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं।