युवराज ने फिर कसा भारतीय टीम प्रबंधन पर तंज, कहा- उन्हें नंबर-4 बल्लेबाज की जरूरत नहीं
क्या है खबर?
बीते कुछ दिनों से पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह लगातार भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट पर निशाना साध रहे हैं।
हाल ही में हरभजन सिंह के एक ट्वीट का जवाब देते हुए युवी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर फिर निशाना साधा है।
दरअसल हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि नंबर-4 के लिए सूर्यकुमार यादव को क्यों लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
इसके जवाब में युवी ने लिखा कि उन्हें नंबर-4 का बल्लेबाज चाहिए ही नहीं।
कमेंट
उन्हें नहीं चाहिए नंबर-4 का बल्लेबाज- युवराज
हरभजन सिंह ने 29 सितंबर को एक ट्वीट किया और लिखा कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को क्यों लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्होंने साथ ही यह भी सवाल खड़ा किया कि जब टीम को नंबर-4 का बल्लेबाज चाहिए तो सूर्यकुमार को उनकी मेहनत का फल दिया जाना चाहिए।
इसी ट्वीट के जवाब में युवराज ने लिखा, 'यार, मैंने तुम्हें बोला था, उन्हें नंबर-4 का बल्लेबाज नहीं चाहिए। टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है।'
ट्विटर पोस्ट
हरभजन के ट्वीट पर युवी का जवाब
Yaar I told you ! They don’t need a no 4 top order is very strong 😄
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 30, 2019
पुराना मामला
पहले भी युवराज ने कही थी यही बात
6 सितंबर को भी हरभजन ने एक ट्वीट किया था और उसमें उन्होंने संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिलने पर सवाल खड़े किए थे।
दक्षिण अफ्रीका A के खिलाफ पांचवे अनाधिकारिक वनडे में संजू सैमसन ने 48 गेंदों में 91 रनों की धुंआधार पारी खेली थी।
हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा कि क्यों संजू को वनडे में नंबर-4 पर जगह नहीं मिल रही और इसके जवाब में युवराज ने कहा कि उन्हें नंबर-4 बल्लेबाज नहीं चाहिए।
ट्विटर पोस्ट
हरभजन के ट्वीट पर युवराज का जवाब
Top order is very strong bro they don’t need no 4 batsman 🤣
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) September 6, 2019
रिषभ पंत
युवराज ने पंत को बताया था भविष्य का नंबर-4 बल्लेबाज
विश्व कप 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ रिषभ पंत ने 41 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेली थी।
पंत की इस पारी से युवराज काफी प्रभावित हुए थे और उन्होंने ट्वीट करके पंत को भविष्य का नंबर-4 बल्लेबाज बता दिया था।
युवराज ने 2 जुलाई के अपने ट्वीट में लिखा था, 'मेरे ख्याल से हमे नंबर-4 का बल्लेबाज मिल गया है। उसे सही तरीके से तैयार किया जाना चाहिए।'
जानकारी
युवराज थे भारतीय टीम के बेस्ट नंबर-4 बल्लेबाज!
युवराज सिंह ने नंबर-4 पर लंबे समय तक बल्लेबाजी की है। नंबर-4 पर खेली 108 पारियों में युवराज ने 35 की औसत के साथ 3,415 रन बनाए हैं। युवराज ने इस पोजीशन पर छह शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं।
प्रयोग
नंबर-4 पर चल रहा है काफी प्रयोग
2019 विश्व कप से पहले तक अंबाती रायडू भारतीय टीम के नंबर-4 बल्लेबाज थे, लेकिन विश्व कप के लिए रायडू की जगह केएल राहुल को नंबर-4 के लिए चुना गया।
शिखर धवन के चोटिल होने के बाद राहुल को ओपनर बना दिया गया और विजय शंकर को नंबर-4 पर उतारा गया।
जब शंकर चोटिल हुए तो पंत को नंबर-4 की जगह दे दी गई और तब से पंत इसी नंबर पर खेल रहे हैं, लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए।