'सिक्सर किंग' युवराज सिंह ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
क्रिकेट जगत में 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 वर्षीय युवराज सिंह ने भारत को 2011 विश्व कप जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले युवराज सिंह भारत के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। युवराज ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2012, वनडे जून, 2017 और टी-20 भी 2017 में खेला था।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने पर भावुक हुए युवराज सिंह
युवराज ने कहा, "मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आए। लेकिन 2011 विश्व जीतना सबसे यादगार पल था। मैंने विश्व कप जीत कर अपने पिता का सपना पूरा किया।" आगे युवी ने कहा, "कैंसर के दौरान सभी ने मेरा साथ दिया। लेकिन मैं काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहा था। यह अलविदा कहने का सही समय है। यह एक सुंदर कहानी थी, जो अब समाप्त हो गई है। इस खेल ने ही मुझे लड़ना सिखाया है।"
पिछले दो सालों से IPL में भी नहीं चला युवराज का बल्ला
2017 में भारतीय टीम से बाहर होने के बाद युवराज को IPL 2018 में KXIP ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन वह आठ मैचों में सिर्फ 65 रन ही बना सके। जिसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज़ कर दिया। IPL 2019 में जब युवराज को कोई खरीददार नहीं मिला तो मात्र एक करोड़ रुपये में मुंबई ने उन्हें खरीदा, लेकिन युवी IPL 2019 में भी चार मैचों में 98 रन ही बना सके। युवराज अब IPL भी नहीं खेलेंगे।
टी-20 में 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं युवराज
बतौर बल्लेबाज़ युवराज के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन युवी का नाम सुनते ही सभी के ज़ेहन में 2007 टी-20 विश्व कप के उनके 6 गेंदो में 6 छक्के याद आ जाते हैं। 19 सितंबर, 2007 को जब इंग्लैंड की टीम ने उन्हें छेड़ दिया तो उसका गुस्सा युवी ने तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 गेंदो में 6 छक्के लगाकर निकाला। युवराज टी-20 में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने गए थे।
युवराज सिंह के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
2011 विश्व कप में भारत की जीत के हीरो रहे युवराज ने अकेले दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं। भारत के लिए 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले युवराज के नाम 40 टेस्ट में 1,900 रन और 9 विकेट हैं। वनडे क्रिकेट में युवी ने 304 मैचों में 14 शतक और 52 अर्धशतकों के साथ 8,701 रन और 111 विकेट अपने नाम किए हैं। 58 टी-20 में युवराज के नाम 1,177 रन और 28 विकेट हैं।