संन्यास का विचार कर रहे हैं युवराज सिंह, खेलना चाहते हैं विदेशी टी-20 लीग
क्रिकेट जगत में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह सफेद गेंद की क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक हैं। लेकिन लगभग दो सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवराज अब संन्यास लेने का मन बना रहे हैं। साथ ही युवराज अब ICC से स्वीकृत विदेशी टी-20 लीग खेलना चाहते हैं। आपको बता दें कि BCCI की स्वीकृति मिलने के बाद ही कोई भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा ले सकता है।
युवराज सिंह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं- BCCI सूत्र
BCCI के सूत्र ने रविवार को एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में कहा, "युवराज सिंह अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं।" आगे उन्होंने कहा, "युवराज के BCCI से बात करने का कारण जी टी-20 (कनाडा), आयरलैंड में यूरो टी-20 स्लैम और हॉलैंड में खेलने की इजाज़त मांगने की उम्मीद है। क्योंकि उसके पास पेशकश हैं।" बता दें कि युवराज ने IPL 2019 में मुंबई के लिए 4 मैचों में 98 रन बनाए थे।
कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्राफ्ट में इरफान पठान ने दिया था नाम
इरफान पठान ने हाल ही में कैरेबियन प्रीमियर लीग के ड्राफ्ट में अपना नाम दिया था, लेकिन वह अब भी सक्रिय प्रथम श्रेणी खिलाड़ी हैं। BCCI के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, "इरफान को ड्राफ्ट से नाम वापस लेने को कहा गया। जहां तक युवराज का सवाल है तो हमें नियम देखने होंगे। अगर वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले भी लेता है तो भी BCCI के अंतर्गत पंजीकृत सक्रिय टी-20 खिलाड़ी हो सकता है।"
टी-10 लीग में खेलते दिखे थे वीरेंद्र सहवाग और ज़हीर खान
गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग और ज़हीर खान दुबई में टी-10 लीग खेलते दिखे थे। ऐसे में सवाल यह है कि अगर यह खेल सकते हैं, तो युवराज क्यों नहीं। इस पर BCCI अधिकारी ने कहा, "टी-10 को भले ही ICC से स्वीकृति मिली हो लेकिन अब भी यह स्वीकार्य प्रारूप नहीं है। आगे बढ़ते हुए जब भी खिलाड़ियों का संघ आकार लेगा तब संन्यास ले चुके खिलाड़ियों का मामला विचार के लिए आ सकता है।"
युवराज के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र
ग़ौरतलब है कि युवराज सिंह अभी भारतीय टीम से बाहर हैं और टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। युवराज ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जून 2017 में खेला था। आपको बता दें कि युवराज के नाम 40 टेस्ट में तीन शतक और 11 अर्धशतक के साथ 1,900 रन दर्ज हैं। वहीं 304 वनडे 36.56 की औसत से 14 शतक और 52 अर्धशतक के साथ 8,701 रन दर्ज हैं। 58 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में युवराज ने 1,177 रन बनाएं हैं।