BCCI पर भड़के युवराज, बोले- मेरे साथ गलत तरीके से पेश आए, खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को अक्सर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आलोचना करते हुए देखा जाता है। एक बार फिर उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत के दौरान BCCI पर खुद को सही तरीके से नहीं देखने का आरोप लगाया है। इसके अलावा युवराज ने यह भी कहा कि बोर्ड की फितरत ही ऐसी है और उन्होंने कई महान खिलाड़ियों के करियर का खराब अंत देखा है।
मेरे साथ हुआ गलत व्यवहार, कई खिलाड़ियों के साथ हो चुका है ऐसा- युवराज
युवराज ने कहा कि किसी को फेयरवेल देना उनके हाथ में नहीं है और यह BCCI का निर्णय होता है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे करियर के अंत के समय में उन्होंने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया वह सही नहीं था। हालांकि, पीछे जाकर देखें तो हरभजन, सहवाग, गंभीर और जहीर जैसे खिलाड़ियों को भी गलत तरीके से मैनेज किया गया। यह भारतीय क्रिकेट का हिस्सा है और मैं लंबे समय से इस देख रहा हूं।"
2017 में आखिरी बार मिला युवराज को भारत के लिए खेलने का मौका
जनवरी 2017 में युवराज ने भारतीय टीम में वापसी की थी और इंग्लैंड के खिलाफ कटक में वनडे की अपनी सर्वोच्च 150 रनों की पारी खेली थी। वह 2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में भी टीम का हिस्सा रहे, लेकिन हां उनके बल्ले से कुछ खास रन नहीं निकले। युवराज ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के 2017 में भारत दौरे पर खेला था और फिर पिछले साल विश्व कप के दौरान ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा था।
ये खिलाड़ी थे सम्मान के हकदार- युवराज
युवराज ने आगे कहा कि जिस भी खिलाड़ी ने भारत के लिए लंबे समय तक खेला है और उसे जरूर सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "गौतम गंभीर जैसा खिलाड़ी जिसने हमारे लिए दो विश्वकप जीता उन्हें सम्मान मिलना चाहिए। सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट के सबसे बड़े मैच विजेता रहने वाले सहवाग, 350 विकेट लेने वाले जहीर और स्टाइलिश लक्ष्मण जैसे कई लोग हैं जिन्हें सम्मान मिलना था।"
युवराज का करियर और रिकॉर्ड
लगभग दो दशक के करियर में युवराज ने 304 वनडे में 36.55 की औसत से 8,701 रन बनाए और 111 विकेट लिए। उन्होंने 40 टेस्ट में 1,900 रन बनाए और 58 टी-20 में 1,177 रन बनाने के साथ 28 विकेट लिए। युवराज टी-20 में एक ओवर में लगातार छह छक्के और सबसे तेज 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। 2011 विश्व कप में वह मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।