ग्लोबल टी-20 में खेलने के बाद इस विदेशी लीग में खेल सकते हैं युवराज सिंह
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) में खेली जाने वाली टी-10 लीग का तीसरा सीजन अगले महीने से शुरु होने वाला है। लीग के ड्रॉफ्ट में दुनिया के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था, लेकिन उसमें कोई भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट के चेयरमैन का कहना है कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह टी-10 लीग का हिस्सा होंगे।
जल्द ही करेंगे घोषणा- लीग चेयरमैन
टी-10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क का कहना है कि युवराज लीग में खेलने के लिए लगभग तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा, "हम उनसे बातचीत के आखिरी दौर में हैं और जल्द ही घोषणा करने की उम्मीद करते हैैं। इस सीजन हम BCCI की पॉलिसी के कारण लिमिटेड हैं क्योंकि हम केवल रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को ही साइन कर सकते हैं।"
विदेशी टी-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं युवराज
गौरतलब है कि युवराज सिंह किसी विदेशी टी-20 लीग में हिस्सा लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। 2017 में भारत के लिए आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले युवराज ने 10 जून, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद युवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा खेलने की अनुमति मांगी थी। ग्लोबल टी-20 में टोरंटो नैशनल्स के कप्तान के रूप में युवराज विदेशी टी-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
आठ टीमों के बीच खेला जाएगा टी-10 लीग
टी-10 लीग भारतीय स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी टी-10 स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किया जाता है। इसके पहले सीजन में आठ और दूसरे सीजन में छह टीमों ने हिस्सा लिया था। इस सीजन एक बार फिर आठ टीमें टूर्नामेंट में खेलेंगी। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में मुकाबलेे 10-10 ओवर के खेले जाते हैं और मैच कुल 90 मिनट में ही खत्म हो जाता है।
ये बड़े खिलाड़ी होंगे टी-10 लीग का हिस्सा
टी-10 लीग में इयोन मोर्गन, आदिल रशीद, केरान पोलार्ड, मार्लोन सैैमुअल्स, एविन लेविस, हाशिम अमला, संदीप लामिछाने, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, लसिथ मलिंगा और तिसारा परेरा समेत कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।