मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए साथ खेलते दिख सकते हैं युवराज, गेल और डिविलियर्स
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके युवराज सिंह और एबी डिविलियर्स को चाहने वालों की संख्या आज भी काफी ज्यादा है। जल्द ही ये दोनों खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट क्लब के लिए साथ खेलते दिख सकते हैं। मेलबर्न के ईस्टर्न क्रिकेट एसोसिएशन (ECA) में खेलने वाले द मुलग्रेव क्रिकेट क्लब का कहना है कि वे युवराज और डिविलियर्स के अलावा क्रिस गेल के साथ भी करार करने के काफी करीब हैं।
युवराज और गेल के साथ अंतिम दौर में है बातचीत
क्लब ने कहा कि उन्होंने दिलशान, सनथ और थरंगा के साथ डील फाइनल कर ली है और अब वे कुछ और खिलाड़ियों के साथ डील करने की कोशिश में हैं। आगे बताया गया, "हम बातचीत के दौर में हैं और क्रिस तथा युवराज के साथ बातचीत 85 से 90 प्रतिशत तक सफल रही है। हमें कुछ चीजें निश्चित करने की जरूरत है, लेकिन यह काफी सही लग रहा है।"
पहले ही क्लब से जुड़ चुके हैं दिलशान, जयसूर्या और थरंगा
क्लब ने पहले ही इस समर के लिए पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या को अपना कोच बना लिया है। इसके अलावा उन्होंने तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा को खिलाड़ी के रूप में अपने साथ जोड़ लिया है। ECA टी-20 कप में शुरुआती चरण के तीन मैच खेले जाएंगे और फिर नॉकआउट मैच खेले जाएंगे जिसमें तीन मैच होंगे। नवंबर से फरवरी के बीच मुकाबले खेले जा सकते हैं।
बडे़ खिलाड़ियों से क्लब को स्पॉन्शर मिलने की है उम्मीद
क्लब बड़े खिलाड़ियों को साइन कर रही है और उन्हें उम्मीद है कि बदले में उन्हें कुछ अच्छे स्पॉन्शर मिल जाएंगे। उन्होंने कहा, "यहां आने पर हम उन्हें अपने स्पॉन्शर्स के संपर्क में भेजना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि क्या वे क्लब या स्पॉन्शर को कुछ दे सकते हैं। फिलहाल हमारे बीच में कुछ इन्हीं तरह की बातचीत का दौर लगातार चल रहा है। हम क्लब की संरचना को बड़ा करना चाहते हैं।"
संन्यास के बाद से कम क्रिकेट खेलते हैं डिविलियर्स और युवराज
युवराज ने 2019 में और डिविलियर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। संन्यास के बाद युवराज ने ग्लोबल टी-20 कनाडा के रूप में पहला टी-20 लीग खेला था। इसके बाद वह अबु धाबी टी-10 लीग में भी खेलते दिखे थे। डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वह पाकिस्तान सुपर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और बिग बैश लीग में एक-एक सीजन खेलते दिखे हैं।