LOADING...
वनडे विश्व कप 2023: युसूफ पठान ने इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल की दावेदार
युसूफ पठान ने चुनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें (तस्वीर: एक्स/@iamyusufpathan)

वनडे विश्व कप 2023: युसूफ पठान ने इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल की दावेदार

Sep 30, 2023
06:02 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। 29 सितंबर से अभ्यास मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इस बीच पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 4 टीमों का चयन किया। यूसुफ का मानना ​​है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अंतिम चार में जगह बना सकती है। उनसे पहले भी कई दिग्गज सेमीफाइनलिस्ट टीमों को चुन चुके हैं।

ट्वीट

ICC टीम रैंकिंग में शीर्ष पर भारत

2007 टी-20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे यूसुफ ने सोशल मीडिया पर सेमीफाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, "इस विश्व कप को करीब से देख रहा हूं। हर तरह से टीम का समर्थन कर रहा हूं। सेमीफाइनल के लिए मेरी शीर्ष 4 पसंद भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं।" ICC टीम रैंकिंग में भारत वनडे क्रिकेट में शीर्ष टीम है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

प्रदर्शन

वनडे विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को 7 बार हराया 

भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान टीम खिलाफ अब तक खेले गए अपने सभी 7 मुकाबले जीते हैं। इनमें 2011 संस्करण में सेमीफाइनल और 1996 संस्करण में क्वार्टर फाइनल जीत भी शामिल है। विश्व कप में केवल वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ (11 मैचों में 8) भारत से अधिक मैच जीते हैं। दोनों टीमें आखिर बार विश्व कप 2019 में भिड़ी थीं तब भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 89 रन से हराया था।