चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यूनिस खान होंगे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मेंटर
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज यूनिस खान आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें कि यूनिस कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव रखते हैं और इससे पहले 2022 में भी अफगान टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच काम कर चुके हैं।
आइए इस खबर पर नजर डालते हैं।
बयान
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर अफगानिस्तान ने की है नियुक्ति
ACB के प्रवक्ता सईद नसीम सादात ने बुधवार को क्रिकबज से कहा, "बोर्ड ने पूर्व अनुभवी शीर्ष क्रम के पाकिस्तानी खिलाड़ी यूनिस खान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेंटर नियुक्त किया है। वह पाकिस्तान में होने वाले इवेंट से पहले टीम से जुड़ेंगे।"
इस बार पाकिस्तान और दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है और यूनिस अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए अफगानिस्तान टीम की मदद करेंगे।
कोचिंग
कोचिंग का अनुभव रखते हैं यूनिस
यूनिस नवंबर 2020 में पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किए गए थे।
हालांकि, वह इस जिम्मेदारी के साथ ज्यादा नहीं रहे और उन्होंने जून 2021 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।
यूनिस ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी के साथ काम किया था। वहीं, हाल ही में उन्होंने अबू धाबी टी-10 लीग में बांग्ला टाइगर्स के लिए मुख्य कोच के रूप में काम किया था।
आंकड़े
उपलब्धियों भरा था यूनिस का अंतरराष्ट्रीय करियर
यूनिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट में 34 शतक जमाते हुए कुल 10,099 रन बनाए थे।
इसी तरह उन्होंने 265 वनडे में 7 शतक जड़ते हुए 7,249 रन बनाए थे।
उनके नाम पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने 25 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं।
जानकारी
21 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत करेगी अफगानिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान ग्रुप-B में मौजूद है। अफगान टीम 21 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 26 फरवरी को इंग्लैंड और 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।