यूनिस खान ने छोड़ा पाकिस्तानी टीम का बल्लेबाजी कोच पद, आपसी सहमति से हुआ निर्णय
क्या है खबर?
पाकिस्तान के आगामी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और यूनिस खान ने आपसी सहमति बना ली है कि यूनिस अब पाकिस्तान के बल्लेबाजी कोच नहीं रहेंगे।
यूनिस ने पिछले साल नवंबर में इस पद को संभाला था और उन्हें 2022 में होने वाले टी-20 विश्व कप तक का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। यूनिस ने छह महीने के अंदर ही अपना पद छोड़ दिया है।
बयान
यूनिस जैसे अनुभवी व्यक्ति को खोना निराशाजनक- वसीम खान
PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव CEO वसीम खान ने कहा कि यूनिस खान जितने अनुभवी व्यक्ति को खोना निश्चित तौर पर निराशाजनक है।
उन्होंने आगे कहा, "एक लंबी बातचीत के बाद हम दोनों ने मिलकर फैसला लिया है कि अब रास्ते अलग करने का समय आ गया है। छोटे से कार्यकाल में यूनिस ने हमारे लिए जो किया उसके लिए मैं उनको धन्यवाद कहना चाहूंगा। उम्मीद है कि आगे भी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।"
ऑफर
दो बार PCB का ऑफर ठुकरा चुके थे यूनिस
पिछले साल जून में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे से पहले यूनिस को उस दौरे के लिए बल्लेबाजी कोच बनाया गया था और फिर नवंबर में उन्हें बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था।
यूनिस ने बल्लेबाजी कोच के पद को स्वीकार करने से पहले दो बार PCB के ऑफर को ठुकराया था। उन्होंने अंडर-19 विश्व कप के लिए कोच और नेशनल क्रिकेट अकादमी में डेवलेपमेंट के लिए मिल रहे पद को ठुकराया था।
परिणाम
यूनिस के आने के बाद मिले-जुले रहे थे पाकिस्तान के परिणाम
यूनिस के बल्लेबाजी कोच बनने के बाद से पाकिस्तान को मिले-जुले परिणाम मिले थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में मिलाकर खेले पांच में से तीन टेस्ट में पाकिस्तान को हार मिली थी और दो मैच ड्रॉ रहे थे।
अपने घर में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीनो फॉर्मेट में हराया था और फिर अवे मैचों में उन्होंने लिमिटेड ओवर्स में जीत हासिल की थी। जिम्बाब्वे में उन्होंने टी-20 और टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी।
करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं यूनिस खान
यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट में 34 शतक जमाते हुए कुल 10,099 रन बनाए हैं।
इसी तरह उन्होंने 265 वनडे में सात शतक जड़ते हुए 7,249 रन बनाए हैं। उनके नाम पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 25 टी-20 मैच भी खेले हैं।