
इंग्लैंड दौरे के लिए यूनिस खान को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं।
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है, वहीं दूसरी ओर पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
मुश्ताक अहमद पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेंटर की भूमिका भी निभाएंगे। पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों ने इस फैसले पर खुशी जताई है।
खुशी
यूनिस खान ने बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर जताई खुशी
PCB द्वारा इंग्लैंड दौरे पर टीम का बल्लेबाजी कोच बनाए जाने पर यूनिस खान ने खुशी जताई है।
उन्होंने कहा, "अपने देश के लिए फिर से काम करने का मौका मिल रहा है यह मेरी लिए खुशी की बात है। मुझे पता है कि इंग्लैंड का दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है और मैं इस चैलेंज को स्वीकार करता हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी को और भी बेहतर करने का प्रयास करूंगा और इसके बेहतर परिणाम आएंगे।"
बयान
PCB के CEO ने दोनों दिग्गजों की नियुक्ति को बेहतरीन बताया
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि यूनिस खान और मुश्ताक अहमद जैसे दिग्गज इंग्लैंड दौरे में पाकिस्तान की युवा क्रिकेट टीम के साथ रहेंगे। इनकी मौजूदगी से पाकिस्तान के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।
करियर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं यूनिस खान
यूनिस खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं, वहीं वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं।
उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 118 टेस्ट में 34 शतक जमाते हुए कुल 10,099 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 265 वनडे में सात शतक जड़ते हुए 7,249 रन बनाए हैं।
उनके नाम पाकिस्तान की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन और शतक जमाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 25 टी-20 मैच भी खेले हैं।
जानकारी
यूनिस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने जीता था पहला टी-20 विश्व कप
बता दें कि पाकिस्तान यूनिस खान की कप्तानी में ही साल 2009 में अपना पहला टी-20 विश्व कप खिताब जीतने में सफल रहा था। यूनिस खान ने साल 2015 में आयोजित क्रिकेट विश्वकप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
गेंदबाजी कोच
पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं मुस्ताक अहमद
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच और मेंटर नियुक्त किए गए पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मुस्ताक अहदम भी पाकिस्तान के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज रहे हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें उन्होंने 2.92 की इकोनॉमी के साथ कुल 185 विकेट चटकाए हैं।
इसी तरह उन्होंने पाकिस्तान के लिए 144 वनडे मैच भी खेले हैं। इनमें उन्होंने 4.26 की इकोनॉमी के साथ कुल 161 विकेट अपने नाम किए हैं।
दौरा
इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरान जुलाई में प्रस्तावित है। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी।
टेस्ट सीरीज का पहला मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त तक खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा टेस्ट मैच 7-11 अगस्त और तीसरा टेस्ट 20-24 अगस्त तक खेला जाएगा।
टी-20 सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त, दूसरा 31 अगस्त और तीसरा 2 सितंबर को खेला जाएगा।
पृष्ठभूमि
मिस्बाह उल हक को गत वर्ष बनाया था टीम का मुख्य कोच
बता दें कि विश्वकप 2019 में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने 4 सितंबर, 2019 को दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को टीम का मुख्य कोच और चयनकर्ता नियुक्त किया था।
इसके अलावा दिग्गत तेज गेंदबाज वकार यूनिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया था।
उस दौरान PCB ने मुख्य कोच मिकी आर्थर के कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाया था और बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और गेंदबाजी कोच अजहर महमूद को भी पद से हटा दिया था।