Page Loader
ये युवा खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 विश्व कप, टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल 
यशस्वी जायसवाल से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें होंगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ये युवा खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 विश्व कप, टूर्नामेंट में मचा सकते हैं धमाल 

May 31, 2024
08:30 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून को USA क्रिकेट टीम और कनाडा के बीच मैच से हो जाएगी। इस बार का संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में कई ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अपने दल में युवा खिलाड़ियों को ज्यादा महत्व दिया है और वह पहली बार टी-20 विश्व कप खेलते नजर आएंगे। इस बीच आइए उन युवा खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं जो इस बार धमाल मचा सकते हैं।

#1

यशस्वी जायसवाल 

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आ सकते हैं। यशस्वी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी ने 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और 161.93 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 33.46 की औसत से 502 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है।

#2

विल जैक्स

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विल जैक्स पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। 25 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वह 146.91 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 167 मैच में 159.17 की स्ट्राइक रेट से 4,417 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है।

#3

ट्रिस्टन स्टब्स 

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को अपने 23 साल के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स से काफी उम्मीदें होंगी। इस खिलाड़ी को मैच खत्म करने में महारथ हासिल है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में स्टब्स ने 17 मैच खेले हैं और 155.19 की शानदार स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 87 मैच में 156.88 की स्ट्राइक रेट से 1,856 रन बनाए हैं।

#4

शमर जोसेफ

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने दल में 24 साल के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को मौका दिया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी मौका मिला, लेकिन वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए। जोसेफ अपनी तेज गति और स्विंग गेंदों के लिए मशहूर हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अब तक 3 मैच में 3 विकेट लिए हैं।