टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों पर नजर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने डेब्यू किया है। उनकी उम्र सिर्फ 19 साल और 85 दिन की है। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
इयान क्रेग (17 साल 239 दिन)
सूची में पहले स्थान पर कंगारू टीम के पूर्व बल्लेबाज इयान क्रेग हैं। उन्होंने सिर्फ 17 साल और 239 दिन की उम्र में साल 1953 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मेलबर्न में ही खेला था। क्रेग ने उस मुकाबले में 53 और 47 के स्कोर बनाए थे। क्रेग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले और इसकी 18 पारियों में 19.88 की औसत से 358 रन बनाने में सफल रहे।
पैट कमिंस (18 साल 193 दिन)
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस हैं। उन्होंने 18 साल और 193 दिन की उम्र में साल 2011 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। अपने पहले टेस्ट में ही कमिंस 'प्लेयर ऑफ द मैच' बने थे। उन्होंने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 79 रन देकर 6 विकेट लिए थे। उस टेस्ट मैच में कंगारू टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी।
टॉम गैरेट (18 साल 232 दिन)
तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज टॉम गैरेट हैं। उन्होंने 18 साल और 232 दिन की उम्र में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने भी अपना पहला मुकाबला मेलबर्न में ही खेला था। पहली पारी में इस खिलाड़ी ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में इस खिलाड़ी को कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। कंगारू टीम के लिए इस खिलाड़ी ने 19 टेस्ट खेले और 36 विकेट अपने नाम किए।
सैम कोंस्टास (19 साल 85 दिन)
19 साल और 85 दिन के कोंस्टास ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था। अब तक उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही प्रधानमंत्री एकादश और भारतीय टीम के बीच 2 दिवसीय अभ्यास मैच हुआ था। उस मुकाबले में कोंस्टास ने शतकीय पारी (107) खेली थी।