IPL 2024 में हिस्सा लेंगे ये 5 सबसे युवा खिलाड़ी, जानिए कैसे हैं उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। यह लीग टी-20 क्रिकेट के प्रारूप में खेली जाती है। ऐसे में सभी टीमें अपनी फ्रेंचाइजी में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी को जोड़ती है, जो युवा हों और लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहें। हर सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी को 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' का खिताब भी मिलता है। ऐसे में इस सीजन के सबसे युवा खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
अंगकृष रघुवंशी- 18 साल 287 दिन
अंगकृष रघुवंशी IPL 2024 के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। इस खिलाड़ी ने अब तक 7 टी-20 मैच खेले हैं और 115.96 की स्ट्राइक रेट से 138 रन बनाए हैं। अंगकृष ने साल 2022 के अंडर-19 विश्व कप में 6 मुकाबले खेले थे और 46.33 की औसत से 278 रन बनाए थे। वह भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।
अरवेल्ली अवनीश- 18 साल 290 दिन
IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में अरवेल्ली अवनीश को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 20 लाख रुपये में खरीदा था। वह हैदराबाद के रहने वाले हैं और एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है। अंडर-19 वनडे क्रिकेट में अवनीश ने 14 मैच खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 21.87 की औसत से 175 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है।
स्वास्तिक चिकारा- 18 साल 350 दिन
घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले स्वास्तिक चिकारा को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। अभी तक वह एक भी टी-20 क्रिकेट मैच नहीं खेले हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 6 मैच में मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 33.33 की औसत से 200 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से 1 शतक निकला है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा है।
अर्शिन कुलकर्णी- 19 साल 32 दिन
अर्शिन कुलकर्णी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा होंगे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने IPL 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अब तक सिर्फ 6 मैच खेले हैं। इसकी 5 पारियों में 163.51 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 121 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने अपना हुनर दिखाते हुए 6 मैच में 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
नूर अहमद- 19 साल 75 दिन
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद गुजरात टाइटंस (GT) के लिए IPL में खेलते हैं। उन्होंने साल 2023 में अपना डेब्यू किया था। वह अब तक 13 मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 23.06 की औसत से 16 विकेट झटके हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.82 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/37 विकेट का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 83 मैच खेले हैं और 25.06 की औसत से 88 विकेट लिए हैं।