तिलक वर्मा ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में लिए 2 कैच, रैना-जडेजा के क्लब में शामिल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टी-20 में तिलक वर्मा ने शानदार फील्डिंग की। उन्होंने जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन के कैच लपके। वह सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा के क्लब में शामिल हो गए। तीनों ही खिलाड़ियों ने 20 साल की उम्र में एक टी-20 मुकाबले में 2-2 कैच लपके। रैना ने 20 साल 4 दिन, जडेजा ने 20 साल 192 दिन और तिलक ने 20 साल 268 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया।
रोहित शर्मा ने लिए हैं सबसे ज्यादा कैच
रैना ने 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में हर्शल गिब्स और जोहान वान डेर वाथ का कैच लिया था। जडेजा ने 16 जून, 2009 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही नॉटिंघम में ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स को कैच पकड़ा था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय रोहित शर्मा (58) हैं। सूची में दूसरे नंबर पर विराट कोहली (50), तीसरे पर हार्दिक पांड्या (44) और चौथे पर रैना (42) हैं।