
वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज और उनके आंकड़े
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेना किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी बेहद कम उम्र में यह कारनामा करता है तो वह रिकॉर्ड बुक में खास जगह बनाता है। बेहद कम उम्र में हासिल किया गया 5 विकेट हॉल न केवल प्रतिभा की पहचान है, बल्कि भविष्य की महानता का संकेत भी है। आइए वनडे क्रिकेट के इतिहास में 5 विकेट हॉल लेने वाले सबसे युवा गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
मुजीब उर रहमान (16 साल और 325 दिन)
पहले स्थान पर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान हैं। उन्होंने साल 2018 में सिर्फ 16 साल और 325 दिन की उम्र में 5 विकेट हॉल लिया था। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी और 50 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण जिम्बाब्वे की पूरी टीम सिर्फ 134 रन पर पवेलियन लौट गई थी। अफगानिस्तान ने 135 रन का लक्ष्य बिना विकेट खोए हासिल कर लिया था।
#2
वकार यूनुस (18 साल और 164 दिन)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने सिर्फ 18 साल और 164 दिन की उम्र में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। ये मुकाबला साल 1990 में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 311/8 का स्कोर बनाया था। यूनुस की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 47.4 ओवर में 221 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
#3
राशिद खान (18 साल और 178 दिन)
अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 18 साल और 178 दिन की उम्र में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2017 में 43 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बना दिए थे। जवाब में आयरलैंड ने 304 रन बनाए। राशिद ने 9.3 ओवर गेंदबाजी की थी और 43 रन खर्च किए थ। उनकी इकॉनमी रेट 4.52 की रही थी।
#4
गुलशन झा (18 साल और 214 दिन)
नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुलशन झा चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 18 साल और 214 दिन की उम्र में ओमान के खिलाफ 47 रन देकर 5 विकेट लिए थे। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में ओमान ने ये लक्ष्य 49.5 ओवर में हासिल कर लिया। गुलशन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 मेडन ओवर के साथ 47 रन खर्च किए थे।