Page Loader
भारतीय टी-20 लीग्स में मैच फिक्सिंग पर बोले गावस्कर, कहा- लालच का कोई इलाज नहीं

भारतीय टी-20 लीग्स में मैच फिक्सिंग पर बोले गावस्कर, कहा- लालच का कोई इलाज नहीं

लेखन Neeraj Pandey
Sep 23, 2019
05:49 pm

क्या है खबर?

मैच-फिक्सिंग का भूत एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट में एंट्री लेता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि लालच का कोई इलाज नहीं किया जा सकता है। तमिलनाडू प्रीमियर लीग (TNPL) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) इस समय गलत कारणों से चर्चा में हैं। दोनों लीग्स में सट्टेबाजी और फिक्सिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

बयान

लालच को पूरी तरह कंट्रोल नहीं किया जा सकता- गावस्कर

गावस्कर ने इस मुद्दे पर कहा, "लालच ऐसी चीज है जिसे किसी प्रकार की शिक्षा, मार्गदर्शन या फिर एंटी करप्शन के लोगों के साथ सेमिनार से दूर नहीं किया जा सकता है। लालच ऐसी चीज है जो इंसान है। क्रिकेट में भी आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें लालच देकर प्रभावित किया जा सकता है।" उन्होंने आगे कहा कि उनके हिसाब से यह ऐसी चीज है जिसे आप पूरी तरह से कंट्रोल नहीं कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी

बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण बच नहीं सकते बेईमानी करने वाले लोग- गावस्कर

गावस्कर ने आगे यह भी कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रही टेक्नोलॉजी के कारण बेईमानी करने वाले लोगों के लिए छिपने की जगह नहीं बची है।। उन्होंने कहा, "कभी-कभी मैं सोचता हूं कि हालातों के हिसाब से कोई खिलाड़ी सोचता है कि मैं इससे बचकर निकल जाउंगा, लेकिन आप बचकर नहीं निकल सकते। यह टेलीविजन और अन्य मायनों में पूरी तरह से कवर है। यदि आपने कुछ गलत किया है तो आपका पर्दाफाश हो जाएगा।"

खबर

17 सितंबर को ACU ने की थी दो लोगों के खिलाफ FIR

17 सितंबर को एक खबर आई थी जिसमें BCCI की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) ने दो लोगों पर मैच-फिक्सिंग के लिए भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी से संपर्क करने के लिए FIR दर्ज करवाई थी। महिला खिलाड़ी ने संपर्क साधे जाने की शिकायत ACU चीफ अजीत सिंह शेखावत से की थी और उन्हें बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई थी। खिलाड़ी को प्रति मैच 1 लाख रूपये का ऑफर दिया गया था।

TNPL

तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी बुकी लिंक के कारण जांच के घेरे में

फ्रेंचाइजी बेस्ड टी-20 लीग तमिलनाडु प्रीमियर लीग भी BCCI के स्कैनर में है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस लीग के कई खिलाड़ियों को बुकियों द्वारा एप्रोच किया गया है। यह मुद्दा इसलिए भी काफी बड़ा हो गया है क्योंकि इसमें एक भारतीय खिलाड़ी के शामिल होने की खबरें सामने आ रही हैं। ACU जांच कर रही है और इसमें IPL के एक रेगुलर खिलाड़ी व रणजी टीम के एक कोच के शामिल होने की खबरें आ रही हैं।