यासिर अराफात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया
क्या है खबर?
पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर यासिर अराफात को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाई परफॉर्मेंस कोच नियुक्त किया गया है।
वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 से 21 जनवरी, 2024 तक होने वाले 5 टी-20 मैचों के लिए टीम प्रबंधन का हिस्सा होंगे।
यासिर दौरे की तैयारी के लिए 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक लाहौर में 5 दिवसीय शिविर के लिए कैंप कमांडेंट के रूप में काम करेंगे।
इस दौरे के लिए पहले ही पाकिस्तान टीम का ऐलान हो गया है।
अनुभव
यासिर का ऐसा है कोचिंग अनुभव
यासिर ने अपना ECB लेवल 4 कोचिंग कोर्स लॉफबोरो विश्वविद्यालय से पूरा किया है। वह ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेटर हैं।
उन्होंने ससेक्स और सरे जैसी काउंटी टीमों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग फ्रेंचाइजी में पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम किया है।
हाल ही में उन्होंने हांगकांग की राष्ट्रीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया। यासिर ने दुनिया भर में लीग क्रिकेट भी खेला है।
प्रदर्शन
ऐसा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यासिर का प्रदर्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑलराउंडर यासिर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में खेले 3 टेस्ट में 94 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए।
इसके अलावा उन्होंने 11 वनडे की 9 पारियों में 74 रन बनाए। इस प्रारूप में उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए हैं।
साथ ही 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 11 पारियों में उनके नाम 92 रन दर्ज हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में उन्होंने 16 सफलताएं भी प्राप्त की हैं।
ट्विटर पोस्ट
टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
Pakistan name 17-member squad for New Zealand T20I series
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) December 19, 2023
Details here ➡️ https://t.co/isKqXMLBca#NZvPAK