भारत बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज का गुरुवार (11 जनवरी) से आगाज हो गया है।
सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
रिपोर्ट
BCCI ने साझा की जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक्स पर लिखा कि जायसवाल दाहिनी कमर में दर्द के कारण पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
जायसवाल की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। इसके साथ ही नंबर-3 पर तिलक वर्मा को मौका मिला है।
सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली भी पहले मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि, कोहली आखिरी 2 मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जायसवाल के आंकड़े
जायसवाल ने 8 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोविडेंस में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था।
उन्होंने अब तक खेले 15 मैच की 14 पारियों में 430 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 33.07 की और स्ट्राइक रेट 159.25 की रही है।
इस प्रारूप में उन्होंने 3 अर्धशतक के साथ-साथ 1 शतक भी लगाया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। वह इस प्रारूप में सिर्फ 1 बार ही नॉट आउट रहे हैं।