Page Loader
यशस्वी का टेस्ट टीम में जगह मिलने पर बयान, कहा- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा
IPL 2023 में जायसवाल ने 625 रन बनाए थे (तस्वीर: ट्विटर/@ybj_19)

यशस्वी का टेस्ट टीम में जगह मिलने पर बयान, कहा- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा

Jun 24, 2023
01:51 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए युवा यशस्वी जायसवाल को भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है। जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था। PTI से बातचीत में यशस्वी ने कहा, "मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।" उन्होंने कहा, "मैं उत्साहित हूं, लेकिन साथ ही मैं वहां जाकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं।"

बयान

चयन की खबर सुनकर रोने लगे पिता

जायसवाल ने कहा, "मेरे पिता को जब पता चला कि मुझे टेस्ट टीम के लिए चुना गया है, तो वह रोने लगे। मैं अभी तक अपनी मां से नहीं मिला हूं।" उन्होंने कहा, "मैं थोड़ा घबराया हुआ था, लेकिन यह एक अच्छा एहसास है। मेरी तैयारी अच्छी चल रही है और मुझे वरिष्ठ खिलाड़ियों से बातचीत करने का मौका मिला। मैंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे समेत अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ काफी बातचीत की है।"

जानकारी

घरेलू क्रिकेट में जायसवाल का प्रदर्शन

जायसवाल ने 26 प्रथम श्रेणी पारियों में 80.21 की औसत और 67.48 की स्ट्राइक रेट से 1,845 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। लिस्ट ए के 32 मुकाबलों में उन्होंने 1,511 और 57 टी-20 में 1,578 रन बनाए हैं।