
यशस्वी जायसवाल ने लगाया टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक, इंग्लैंड के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे टेस्ट की अपनी पहली पारी में 58 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 12वां और इंग्लैंड के खिलाफ 5वां अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट में अपने 1,000 रन भी पूरे किए। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही जायसवाल की पारी
भारत से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने केएल राहुल (46) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। संभलकर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 96 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह लियाम डॉसन की गेंद पर स्लिप में खड़े हैरी ब्रूक को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 16 पारियों में पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
जायसवाल अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सबसे तेज (संयुक्त रूप से) 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 16 पारियों में 66.86 की औसत के साथ 1,003 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। बता दें कि इंग्लैंड के विरुद्ध राहुल द्रविड़ ने 15 पारियों में जबकि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 16 पारियों में 1,000 टेस्ट रन पूरे किए थे।