वेस्टइंडीज बनाम भारत: डेब्यू कर रहे जायसवाल ने लगाया शतक, धवन-पृथ्वी के क्लब में हुए शामिल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया है। वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इस बीच उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 200 रन से ज्यादा की अटूट साझेदारी भी की है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही जायसवाल की पारी
भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने संयम दिखाते हुए 104 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बावजूद उन्होंने धैर्य से बल्लेबाजी करना जारी रखा और 215 गेंदों में अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील कर दिया। जायसवाल अब पृथ्वी शॉ (2018) और शिखर धवन (2013) के बाद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
जायसवाल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 10वां शतक लगाया
बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी ने अब तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 16 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 80 से ऊपर की औसत से 1,900 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं। वह लम्बी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, इसीलिए उनके नाम के आगे अर्धशतकों की तुलना में ज्यादा शतक हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
वेस्टइंडीज में जायसवाल-रोहित ने की रिकॉर्ड साझेदारी
जायसवाल ने रोहित के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 210 रन से ज्यादा की अटूट साझेदारी कर ली है। यह वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड बन गया है। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर की जोड़ी ने 2006 में वेस्टइंडीज की सरजमीं पर पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत से पहले विकेट की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
जायसवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जायसवाल दिग्गज सुनील गावस्कर के बाद वेस्टइंडीज की धरती पर टेस्ट डेब्यू पर 50 रन से अधिक का स्कोर बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक लगाए थे। जायसवाल विदेशों में डेब्यू टेस्ट पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। 21 साल और 196 दिन की उम्र में जायसवाल भारत से टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं।