भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: यशस्वी जायसवाल ने बनाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा सर्वाधिक स्कोर, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायवाल ने ऑस्ट़्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को तूफानी अर्धशतक लगाया। तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्होंने 212 की शानदार स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 बेहतरनी छक्के लगाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक और तीसरा सर्वाधिक स्कोर है।
यशस्वी ने बनाया यह रिकॉर्ड
यशस्वी छठे ओवर की 5वीं गेंद पर नाथन एलिस का शिकार बने। इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सीरीज के पहले टी-20 में भी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। हालांकि, वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना सके थे। उन्होंने 8 गेंदों पर 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 262.50 की थी।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यशस्वी का प्रदर्शन
यशस्वी ने इस साल 8 अगस्त को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 10 पारियों में 35.78 की औसत और 177.90 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। इस प्रारूप में यशस्वी ने 37 चौके और 18 छक्के लगाए हैं।