ईरानी कप: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा शिखर धवन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ईरानी कप के मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है। पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी दूसरी पारी में भी 144 रन बनाए हैं। वह एक ईरानी कप मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने 2011 में शिखर धवन द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
यशस्वी ने तोड़ा धवन का रिकॉर्ड
यशस्वी इस मैच में 357 रन बना चुके हैं। उन्होंने पहली पारी में 259 गेंदों में 213 रनों की पारी खेली, जिसमें 30 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दूसरी पारी में 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 144 रन बनाए। धवन ने भी रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए ही रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 177 और दूसरी पारी में 155 रनों का स्कोर बनाया था। दोनों पारियों में स्ट्राइक-रेट 100 से अधिक था।
इस खबर को शेयर करें