Page Loader
भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी और रुतुराज को मिल सकता है मौका, जानिए दोनों के आंकड़े 
रुतुराज गायकवाड़ इस समय शानदार फॉर्म में हैं (तस्वीर: ट्विटर/@IPL)

भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी और रुतुराज को मिल सकता है मौका, जानिए दोनों के आंकड़े 

Jun 18, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हाथों हार मिली। अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस सीरीज में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ को इस सीरीज में मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए दोनों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

मौका

क्यों इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम का शीर्ष क्रम टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं कर पा रहा है। WTC के दूसरे चक्र में कोई भी बल्लेबाज 1,000 या उससे ज्यादा रन नहीं बना पाया। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-10 खिलाड़ियों में भी एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ियों के तरफ देख रही है, जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

आंकड़े

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है यशस्वी का प्रदर्शन?

यश्स्वी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 15 मैच खेले हैं और इसकी 26 पारियों में 80.21 की उम्दा औसत के ससाथ 1,845 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 67.48 की रही है। यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 265 रन है। लिस्ट- A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 32 मैच में 53.96 की शानदार औसत से 1,511 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है ऋतुराज का प्रदर्शन?

रुतुराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 28 मैच खेले हैं। इसकी 47 पारियों में 42.19 की औसत के साथ उन्होंने 1,941 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 195 रन की रही है। लिस्ट- A क्रिकेट में उन्होंने 72 मैच में 61.12 की औसत से 4,034 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन है। उन्होनें भारत के लिए वनडे क्रिकेट में एक मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे।

IPL

इस IPL सीजन खूब चला दोनों का बल्ला 

यशस्वी ने इस सीजन खेले 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले। रुतुराज ने इस IPL सीजन 16 मैच खेले और 42.14 की शानदार औसत से 590 रन बनाए थे। उन्होंने 147.50 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। दोनों अपनी-अपनी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले थे।