यश ढुल के दिल में था छेद, सर्जरी के बाद DPL में ले रहे हैं हिस्सा
भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिता चुके यश ढुल इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में हिस्सा ले रहे हैं। वह इस लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम से खेल रहे हैं। बल्ले से उनके लिए यह सीजन अच्छा नहीं जा रहा है। इस बीच खबर है कि ढुल हाल ही में अपने दिल की सर्जरी कराने के बाद वापसी कर रहे हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
मैं अपने गेम में शत-प्रतिशत दूंगा- यश ढुल
बीते मंगलवार को ईस्ट दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद ढुल ने खुद बताया कि वह सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। न्यूज-18 के मुताबिक, ढुल ने कहा, "कुछ चीज हुई हैं और मैं ठीक होकर आया हूं। थोड़ा टाइम लग रहा है लेकिन मैं पॉजिटिव हूं और अपने गेम के लिए शत-प्रतिशत दूंगा।" बता दें कि वह अपने पिछले मैच में 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए थे।
NCA की मेडिकल जांच में हुआ था खुलासा
पिछले कुछ महीने ढुल के लिए अच्छे नहीं बीते हैं। उनके बचपन के कोच प्रदीप कोचर के मुताबिक, वह जब कुछ महीने पहले बेंगलुरु स्थित NCA में भाग ले रहे थे, तब मेडिकल टीम को उनके दिल के छेद के बारे में पता चला। इसी क्रम में उनके दिल की सर्जरी दिल्ली में की गई। इस बीच BCCI भी इस क्रिकेटर से नियमित संपर्क में रही। हालांकि, वह अब रिकवरी कर चुके हैं।
यश ढुल की सर्जरी को लेकर क्या बोले उनके पिता?
ढुल के पिता विजय ने कहा कि यह जन्मजात बीमारी थी। उन्होंने कहा, "यह कोई गंभीर बात नहीं थी। दिल में छेद की बीमारी जन्म से ही थी और NCA की टीम ने एक छोटी सी सर्जरी की सलाह दी थी। उन्होंने दिल्ली में ही सर्जरी करवाई और BCCI ने इस दौरान उन पर नजर रखी।" उन्होंने आगे बताया कि NCA ने पहले ही ढुल को मैच फिट होने का प्रमाण दे दिया था।
खराब फॉर्म में चल रहे हैं ढुल
इस समय खेली जा रही DPL में ढुल बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से 5 मैचों में 113.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 93 रन बनाए हैं। इस बीच उनका औसत 20 से भी कम रहा है। उन्हें सीजन की शुरुआत में सेंट्रल दिल्ली किंग्स सौंपी गई थी। हालांकि, बीच सीजन में ही उनकी जगह पर जोंटी सिद्धू को नया कप्तान बनाया गया।