क्या क्रिकेटर यश दयाल ने साझा की इस्लाम विरोधी पोस्ट? जानिए क्या है पूरा मामला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुआ मुकाबला अब तक लोगों के जहन से गया नहीं है। इस मैच में रिंकू सिंह ने यश दयाल को 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाए थे। अब यश बड़े विवाद में फंस गए हैं। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने इस्लाम विरोधी पोस्ट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी। यश ने कहा है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
क्या है पूरा मामला?
आज सुबह सोशल मीडिया पर अचानक यश ट्रेंड करने लगे। उनकी इंस्टा स्टोरी हर तरफ फैल गई। उन्होंने स्टोरी में फोटो के साथ एक इस्लाम विरोधी पोस्ट डाला था। फोटो पिछले दिनों दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से जुड़ी हुई थी। हालांकि, उन्होंने कुछ ही देर में अपनी स्टोरी हटा दी और फिर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की थी। इस स्टोरी में उन्होंने पूरा घटनाक्रम बताया था।
यश ने माफी मांगते हुए क्या कहा?
यश ने अगली स्टोरी में लिखा, 'दोस्तो, मैंने जो स्टोरी शेयर की थी, उसके लिए सभी से माफी मांगना चाहता हूं। ये गलती से शेयर हो गई थी। मैं आपसे विनती करता हूं कि प्लीज नफरत न फैलाएं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।' यश ने भले ही अपनी इस्लाम विरोधी इंस्टा स्टोरी डिलीट कर दी हो, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। इसका स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।
मामले में आया नया मोड़
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यश का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बयान में कहा, "मेरे इंस्टाग्राम पर जो 2 स्टोरी पोस्ट की गई हैं, दोनों मेरे द्वारा नहीं की गई थी। मैंने इसको लेकर अधिकारियों को रिपोर्ट कर दिया है। मुझे लगता है कि मेरा अकाउंट कोई और चला रहा है और उसी ने ये किया है। मैं सभी समुदायों की इज्जत करता हूं और आज की फोटो मेरी आस्था नहीं दर्शाती है।"
यश के क्रिकेट सफर पर एक नजर
यश का जन्म 13 दिसंबर, 1997 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज), उत्तर प्रदेश में हुआ था। जूनियर क्रिकेट में यश राज्य की टीम में जगह बनाने पाने में नाकामयाब रहे। हालांकि, उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और राज्य की अंडर-23 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने इस वर्ग में मध्य प्रदेश के खिलाफ 8 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं। यश के लिस्ट-A करियर की भी शानदार शुरुआत हुई, जिससे उन्हें पहचान भी मिली।
कैसा रहा है यश का करियर?
2018 में फर्स्ट क्लास (FC) क्रिकेट में डेब्यू करने वाले यश ने अब तक इस फॉर्मेट में 17 मैचों में 58 विकेट लिए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 14 मैचों में 4.49 की प्रभावी इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 35 मैचों में 31 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 8.19 की रही। IPL में यश ने 14 मैच खेले हैं और 35.46 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए हैं।