WWE: जानिए उन 5 रेसलर्स के नाम जिन्होंने 2018 में रिंग को कहा अलविदा

WWE भले ही दुनिया का सबसे बड़ा प्रमोशन है लेकिन यहां परफॉर्मर्स के त्याग और बलिदान की कद्र नहीं की जाती है। जब तक कोई सुपरस्टार बढ़िया परफॉर्म कर रहा है तब तक ही उसकी बड़ाई होती है। लगातार रेसलर्स रिलीज किए जाते हैं तो कुछ हार मानकर संन्यास ले लेते हैं या फिर कंपनी छोड़ देते हैं। 2018 में कई बड़े रेसलर्स ने रिंग को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। जानिए उन रेसलर्स के नाम।
WWE में लगभग एक दशक से ज़्यादा समय बिता चुके मैट हार्डी टैग टीम चैंपियन के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन इस साल चोट लगने की वजह से हार्डी को रेसलिंग से संन्यास लेना पड़ा। हालांकि तमाम इंटरव्यू के दौरान हार्डी ने कहा है कि वह कभी भी WWE रिटर्न को ना नहीं कहेंगे। हार्डी 44 साल के हो चुके हैं और शायद ही उनका शरीर अब उन्हें रेसलिंग करने की इजाजत देगा।
इस साल संन्यास लेने वाले रेसलर्स में रायनो का नाम सबसे ताजा है। रॉ के एपिसोड पर हीथ स्लेटर ने रायनो को हराया और उसके बाद ही रायनो ने संन्यास लेने का विचार बना लिया। रॉ के एपिसोड पर कॉमर्शियल ब्रेक के दौरान ही उन्होंने दर्शकों को बता दिया कि वह रिंग छोड़ रहे हैं। रायनो फिलहाल 43 साल के हैं लेकिन उनके जैसे रेसलर्स के लिए संन्यास की घोषणा थोड़ी चौंकाने वाली बात लगती है।
90 के दशक से ही डॉग विलियम्स ब्रिटिश रेसलिंग का मजबूत आधार रहे हैं और उन्हें ब्रिटिश रेसलिंग आइकन माना जाता है। हालांकि इस साल की कुछ बुकिंग को पूरा करने के बाद वह भी रिंग छोड़ देंगे। मतलब 2018 खत्म होने के बाद हम उन्हें दोबारा रिंग में नहीं देख पाएंगे। 21 दिसंबर को प्रो रेसलिंग पर विलियम्स अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। 46 वर्षीय विलियम्स ने कई रेसलर्स को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई है।
1984 में रेसलिंग डेब्यू करने वाले वैंपिरो के बारे में नए रेसलिंग फैंस शायद ही जानते होंगे लेकिन वह महान रेसलर हैं। हालांकि इसी साल अप्रैल में उन्होंने कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए ट्विटर पर जानकारी दी थी कि वह 51 साल की उम्र में रिंग को अलविदा कह रहे हैं। नॉर्थ अमेरिका आकर WCW में मशहूर होने से पहले वैंपिरो ने मेक्सिको में ही अपना नाम बना लिया था।
अलेक्स शेल्ली का करियर वाकई में सही रेसलर गलत समय वाला रहा। TNA और ROH पर फाइट लड़ चुके शेल्ली ने आखिरकार रेसलिंग को अलविदा कह दिया। ताज्जुब की बात यह है कि मात्र 35 साल की उम्र में शेल्ली ने रिंग छोड़ने का निर्णय ले लिया। समर में कुछ चोटों से जूझ रहे शेल्ली को ROH ने कॉन्ट्रैक्ट से फ्री कर दिया था और यही वजह थी कि उन्होंने तुरंत संन्यास की घोषणा कर दी।