WWE: कंपनी के सबसे बड़े 5 सुपरस्टार्स जो कभी भी नहीं जीते हैं रॉयल रंबल
क्या है खबर?
WWE अपने सभी बड़े सुपरस्टार्स को कम से कम एक बार रॉयल रंबल जीतकर रेसलमेनिया हेडलाइन करने का मौका देती है।
हालांकि, कंपनी में कुछ ऐसे भी शानदार रेसलर्स रहे हैं जो कंपनी के लेजेंड हैं, लेकिन उन्हें कभी इस तरह का मौका नहीं दिया गया।
भले ही कंपनी में कुछ रेसलर्स का नाम बहुत बड़ा है, लेकिन उनके पास रॉयल रंबल की जीत नहीं है।
ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स पर एक नजर जिन्होंने कभी रॉयल रंबल नहीं जीता है।
#1
केन ने कभी नहीं जीता रॉयल रंबल
केन WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया है और उनके नाम रॉयल रंबल के एक मैच में सबसे ज़्यादा एलिमिनेशन भी दर्ज हैं।
हालांकि, इतना सबकुछ होने के बावजूद भी केन कभी रॉयल रंबल नहीं जीत सके हैं।
इसके पीछे का कारण यह भी हो सकता है कि केन को भले ही लोग फाइट करते देखना चाहते थे, लेकिन उनके पास बड़ी फैन फॉलोविंग नहीं थी।
#2
रैंडी सैवेज का कभी नहीं जीतना शर्मनाक
मॉचो मैन के नाम से मशहूर रैंडी सैवेज को WWE का सबसे बेहतरीन परफॉर्मर माना जाता है। उन्होंने लंबे समय तक WWE रिंग में धमाल मचाया था।
हालांकि, इतने बड़े रेसलर का रॉयल रंबल नहीं जीत पाना काफी शर्मनाक बात है।
जब सैवेज WWE में अपने प्राइम पर थे तब उन्होंने हल्क होगन, रिक फ्लेयर और योकोजुना जैसे रेसलर्स का सामना किया था।
बड़े से बड़े रेसलर के खिलाफ भी सैवेज का प्रदर्शन शानदार रहा था।
#3
कर्ट एंगल के नाम हैं शून्य रंबल जीत
WWE के रेसलर्स काफी टैलेंटेड होते हैं, लेकिन कोई भी ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल जितना टैलेंटेड नहीं होगा।
एंगल को WWE के सबसे बेहतरीन टेक्नीक वाले रेसलर्स में से एक माना जाता है और WWE में आते ही वह मेन रोस्टर पर छा गए थे।
हालांकि, इतने महान और शानदार रेसलर का रॉयल रंबल नहीं जीत पाना काफी चौंकाने वाली बात लगती है।
बीते साल के रंबल में भी एंगल ने तीन एलिमिनेशन किए थे।
#4
क्रिस जेरिको ने कैसे नहीं हासिल की जीत?
WWE के इतिहास में क्रिस जेरिको सबसे ज़्यादा सुसज्जित रेसलर्स में से एक हैं।
जेरिको के पास रेसलिंग स्किल, माइक स्किल, लुक्स और अदभुत मैच लड़ने की कला थी। उनके पास वह सबकुछ था जो उन्हें सुपरस्टार बना सके।
इतनी सारी कलाओं के बाद भी उनका एक भी रंबल नहीं जीत पाना थोड़ा आश्चर्यजनक लगता है।
फिलहाल वह कंपनी छोड़ चुके हैं तो आगे भी उनके पास रंबल जीतने का कोई मौका नहीं होगा।
#5
मिक फोली को भी नहीं मिली है रंबल जीत
संभवतः मिक फोली WWE इतिहास के सबसे हार्डकोर रेसलर हैं और वह रेसलिंग जगत में काफी ज़्यादा मशहूर भी हैं।
यह उनकी WWE चैंपियनशिप जीत ही थी जिसने WWE के लिए मंडे नाइट वार जीता था।
फोली ने रॉयल रंबल में कैक्टस जैक, मैनकाइंड और डूड लव के करैक्टर में एंट्री ली थी, लेकिन उन्हें हर बार ही मात झेलनी पड़ी थी।
उनके पास रॉयल रंबल में कोई जीत नहीं है।