डब्लूवी रमन बंगाल रणजी टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनाए गए, लक्ष्मी रतन शुक्ला होंगे मुख्य कोच
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज डब्लूवी रमन एक बार फिर से बंगाल रणजी टीम के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। उन्हें बंगाल की टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्व ऑलराउंडर लक्ष्मी रतन शुक्ला बंगाल की टीम के मुख्य कोच होंगे। बंगाल के पूर्व कप्तान रहे लक्ष्मी रतन, अरुण लाल की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपना पद छोड़ दिया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लक्ष्मी रतन शुक्ला की नियुक्ति से टीम सेट-अप को फायदा होगा- अधिकारी
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लक्ष्मी रतन शुक्ला टीम के अगले कोच होंगे। अधिकारी ने बीते सोमवार को PTI को बताया, "शुक्ला को बंगाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया जाएगा। वह हमारे अंडर-25 कोच रहे हैं और ज्यादातर खिलाड़ी उनके साथ अच्छे संबंध रखते हैं। वह जीवन भर फाइटर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि उनके विचारों से टीम सेट-अप में फायदा होगा।"
दो अलग-अलग कार्यकालों में बंगाल के कोच रह चुके हैं रमन
अधिकारी ने बताया कि CAB अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने रमन को फोन किया था और वह सलाहकार बनने के लिए तुरंत सहमत हो गए हैं। अधिकारी ने आगे कहा, "रमन ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। वह विभिन्न शिविरों का हिस्सा होंगे, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान उपलब्ध नहीं होंगे। रमन ने दो अलग-अलग कार्यकालों में बंगाल के मुख्य कोच के रूप में काम किया है और वह टीम सेट-अप से बहुत अच्छे से परिचित हैं।"
ऐसा रहा है रमन और लक्ष्मी रतन का करियर
रमन ने भारत की ओर से 11 टेस्ट खेले हैं, जिसमें चार अर्धशतकों की मदद से 448 रन बनाए हैं। वहीं 27 वनडे मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों के साथ 617 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ लक्ष्मी रतन ने भारत की ओर से सिर्फ तीन वनडे खेले, जिसमें बल्ले से 18 रन और गेंदबाजी में सिर्फ एक विकेट हासिल किया। उन्होंने 137 फर्स्ट क्लास मैचों में 6,217 रन और 172 विकेट लिए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
रमन को इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान भारत टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल में पहुंचा, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
इसी महीने अरुण लाल ने छोड़ा था कोच का पद
रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में बंगाल की टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी। सेमीफाइनल मुकाबले में बंगाल को मध्य प्रदेश ने हरा दिया था। इसके बाद इसी महीने तत्कालीन कोच अरुण लाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 66 वर्षीय अरुण ने स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यह पद छोड़ दिया था। अब उनके स्थान पर लक्ष्मी रत्न की नियुक्ति की गई है।